ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊघर से कपड़े का थैला लेकर बाजार जाने का दिया संदेश

घर से कपड़े का थैला लेकर बाजार जाने का दिया संदेश

polythene

घर से कपड़े का थैला लेकर बाजार जाने का दिया संदेश
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 30 Aug 2018 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

- 500 से अधिक थैले वितरित कर पॉलीथीन का प्रयोग न करने की दी सलाहलखनऊ। सी कार्बन्स व कामरान संस्था की ओर से गुरुवार को एचएएल के सामने स्थित सब्जी मंडी में पॉलीथीन का प्रयोग बंद करने को लेकर जन-जागरुकता अभियान चलाया गया। सी-कार्बन्स संस्था के अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव, महासचिव जेएस अस्थाना और कामरान संस्था के अध्यक्ष एसी अग्रवाल व महासचिव जितेंद्र बहादुर समेत सदस्यों ने खरीददारी करने मंडी आए उपभोक्ताओं को पॉलीथीन का प्रयोग न करने की सलाह दी। पर्यावरण व जन-जीवन को इससे होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने 500 से अधिक कपड़े के थैले वितरित किए। अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के दौरान तकरीबन एक हजार लोगों को पॉलीथीन का प्रयोग न करने के प्रति जागरुक किया गया। सब्जी विक्रेताओं ने भी पॉलीथीन का प्रयोग न करने और इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इससे पूर्व संस्था ने गोमतीनगर व अलीगंज स्थित सब्जी मंडियों में अभियान चलाकर लोगों को जागरुक अभियान चलाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें