ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदिवाली से पहले बढ़ा शहर का वायु प्रदूषण

दिवाली से पहले बढ़ा शहर का वायु प्रदूषण

लखनऊद्ध प्रमुख संवाददाता

दिवाली से पहले बढ़ा शहर का वायु प्रदूषण
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 06 Nov 2018 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊद्ध प्रमुख संवाददाता

दिवाली से पहले शहर की हवा में जहर घुलना शुरू हो गया। मंगलवार को शहर के एक्यूआई में 59 माइक्रोग्राम की वृद्धि हुई है। सोमवार को शहर की एक्यूआई 266 माइक्रोग्राम थी जो मंगलवार को बढ़कर 325 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर पहुंच गई। जबकि एनसीआर में प्रदूषण मात्रा में काफी गिरावट आई है। दिल्ली जैसे शहर में सोमवार को एक्यूआई 426 माइक्रोग्राम थी जो मंगलवार को घटकर 338 माइक्रोग्राम घनमीटर पहुंच गई।

यह स्थति तब है जब शहर में अंतरराष्ट्रीय मैच चल रहा है। आसमान में दिनभर धुंध की स्थिति बनी रही। मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास आसमान में धुंध बनी रही। माना जा रहा है कि सोमवार को धनतेरश के कारण लगभग पूरे शहर में जाम की स्थिति रही। बाजारों में भयंकर भीड़ व वाहनों के जाम में फंसने के कारण शहर में प्रदूषण की मात्रा में अचानक वृद्धि हुई है। तापमान में गिरावट व हवा की गति ठप होने के कारण के धूल व धूआं के कण एक निश्चित ऊंचाई पर जाकर टिक गए। दिवाली के बाद इसमें और वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।

एनसीआर में घटा प्रदूषण

हांलांकि एनसीआर क्षेत्र में सोमवार की तुलना में मंगलवार को प्रदूषण की स्थिति में काफी सुधार रहा। वहां पर सोमवार को वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में थी। एक्यूआई 400 माइक्रोग्राम पार पहुंच गई थी लेकिन सोमवार को 80 से 90 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर की कमी हो गई। उधर वाराणसी में भी प्रदूषण की मात्रा वृद्धि हुई है। वहां पर सोमवार को एक्यूआई 290 माइक्रोग्राम थी जो मंगलवार को बढ़कर 303 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर पहुंच गई।

एक्यूआई की स्थिति (माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में)

शहर मंगलवार सोमवार

लखनऊ 325 266

आगरा 353 355

दिल्ली 338 426

गाजियाबाद 334 435

ग्रेटर नोएडा 351 425

नोएडा 347 433

वाराणसी 303 290

तालकटोरा सबसे प्रदूषित क्षेत्र

शहर में सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र तालकटोरा क्षेत्र रहा। यहां पीएम2.5 की अधिकतम मात्रा 449 माइक्रोग्राम रिकार्ड की गई। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक यहां की हवा सबसे जहरीली रही। पीएम2.5 की मात्रा 400 माइक्रोग्राम के ऊपर जाने पर हवा की गुणवत्ता बहुत की खतनक स्थिति में पहुंच जाती है। दूसरे स्थान पर लालबाग क्षेत्र रहा। यहां मंगलवार को पीएम2.5 की अधिकतम मात्रा 412 माइक्रोग्राम रिकार्ड हुई। इसके अलावा अलीगंज में 396 व निशातगंज में 395 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पीएम2.5 की मात्रा रही।

शहर में पीए2.5 की अधिकतम मात्रा (माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में)

लालबाग 412

तालकटोरा 449

अलीगंज 396

निशातगंज 395

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें