ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराजधानी में और बढ़ा प्रदूषण, एक्यूआई 354 हुआ

राजधानी में और बढ़ा प्रदूषण, एक्यूआई 354 हुआ

राजधानी के प्रदूषण में और इजाफा हो गया है। बुधवार को 53 प्वाइंट की वृद्धि हुई है। एक्यूआई 354 माइक्रोग्राम पहुंच गया है। देश के प्रदूषित शहरों में लखनऊ 30वें स्थान से 25वें स्थान पर पहुंच गया...

राजधानी में और बढ़ा प्रदूषण, एक्यूआई 354 हुआ
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 13 Nov 2019 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी के प्रदूषण में और इजाफा हो गया है। बुधवार को 53 प्वाइंट की वृद्धि हुई है। एक्यूआई 354 माइक्रोग्राम पहुंच गया है। देश के प्रदूषित शहरों में लखनऊ 30वें स्थान से 25वें स्थान पर पहुंच गया है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शहर के चार स्थानों पर हुई मानीटिरिंग में तालकटोरा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। एक्यूआई खतरनाक स्थिति 408 माइक्रोग्राम पहुंच गई है। यहां हवा लगभग पूरे दिन खराब बनी रही। पीएम2.5 की मात्रा 329 से 500 माइक्रोग्राम के बीच बनी रही। दूसरे स्थान पर लालबाग क्षेत्र रहा। यहां पर एक्यूआई 358 माइक्रोग्राम रिकार्ड हुई है। पीएम2.5 की मात्रा 249 से 444 माइक्रोग्राम के बीच रही। अलीगंज क्षेत्र भी प्रदूषण की चपेट में रहा। एक्यूआई 341 माइक्रोग्राम पहुंच गया है। पीएम2.5 की मात्रा भी शाम सात बजे के बाद 500 माइक्रोग्राम के पार चली गई। इनसब की तुलना में गोमतीनगर में प्रदूषण सबसे कम रहा। एक्यूआई 283 माइक्रोग्राम रिकार्ड किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें