Pollution Check Fee Hike 5 Increase for Vehicles in Lucknow वाहनों की प्रदूषण जांच एक जनवरी से महंगी हो जाएगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPollution Check Fee Hike 5 Increase for Vehicles in Lucknow

वाहनों की प्रदूषण जांच एक जनवरी से महंगी हो जाएगी

Lucknow News - पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, न्यूनतम बढ़ोत्तरी पांच रुपये ही होगी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on
वाहनों की प्रदूषण जांच एक जनवरी से महंगी हो जाएगी

पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, न्यूनतम बढ़ोत्तरी पांच रुपये ही होगी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

एक जनवरी से वाहनों की प्रदूषण जांच फिर महंगी हो जाएंगी। सभी तरह के वाहनों की प्रदूषण जांच के शुल्क में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जा रही है। नई दरों का आदेश अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी की ओर से जारी कर दिया गया है। यह आदेश एक जनवरी, 2025 से लागू हो जाएगा।

इस आदेश के मुताबिक पेट्रोल चलित दो पहिया वाहन के लिए 65 रुपये, तिपहिया वाहन (पेट्रोल / एलपीजी/सीएनजी) के लिए 85 रुपये और चौपहिया वाहनों (पेट्रोल / एलपीजी/सीएनजी) के लिए भी 85 रुपये प्रदूषण जांच के लिए देने होंगे। डीजल से चलने वाले तिपहिया व चौपहिया वाहनों के प्रदूषण की जांच के लिए 115 रुपये देने होंगे। इस संबंध में परिवहन आयुक्त की तरफ से सभी आरटीओ व एआरटीओ को आदेश भेज दिया गया है। वाहनों की प्रदूषण की जांच न होने पर 10 हजार रुपये का चालान हो सकता है। डीजल, पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी से चलने वाले वाहनों को हर छह महीने में प्रदूषण की जांच कराना अनिवार्य होता है। लखनऊ में प्रदूषण की जांच के लिए 210 से अधिक केंद्र हैं। अभी तक पेट्रोल वाले दो पहिया वाहनों के लिए 60 रुपये, डीज़ल वाहनों के लिए 110 रुपये और पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी से चलने वाले तिपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 80 रुपये देने पड़ते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।