ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबारिश ने धोया प्रदूषण, एक्यूआई 183 के स्तर पर

बारिश ने धोया प्रदूषण, एक्यूआई 183 के स्तर पर

- एक्यूआई 366 से घटकर 183 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पहुंचा

बारिश ने धोया प्रदूषण, एक्यूआई 183 के स्तर पर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 07 Jan 2019 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

- एक्यूआई 366 से घटकर 183 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पहुंचा- झारखंड का जोरापोखर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहालखनऊ। निज संवाददाताबारिश ने शहर में प्रदूषण के निचले स्तर पर ला दिया है। जो राजधानीवासियों के लिए काफी राहत की खबर है। प्रदूषण के स्तर में सुधार की मुख्य वजह रविवार को हुई बारिश व तेज हवाएं हैं। जिसने शहर की आबोहवा में काफी सुधार किया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 366 से घटकर 183 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर पहुंच गया है। पहले स्थान पर झारखंड का जोरापोखर है। यहां पर एक्यूआई 418 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकार्ड किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने शहर की हवा में बहुत अधिक गुणात्मक सुधार शुरू हुआ है। सोमवार को काफी अधिक सुधार के बाद एक्यूआई कल की तुलना में 183 माइक्रोग्राम घटकर 183 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर पहुंच गई। छह शहरों में प्रदूषण की स्थिति खतरनाकदेश के छह शहरों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में बनी हुई है। इन शहरों में एक्यूआई 350 माइक्रोग्राम से ऊपर रिकार्ड किया गया। सबसे ज्यादा झारखंड के जोरापोखर शहर की हवा खराब है। यहां एक्यूआई 418 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। यह देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद रहा। यहां पर एक्यूआई 388 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रही। तीसरे स्थान पर ग्रेटर नोएडा रहा। जहां एक्यूआई 380 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। बुलंदशहर चौथे स्थान पर रहा। यहां पर एक्यूआई 357 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। वहीं दिल्ली देश के प्रदूषित शहरों में आठवें स्थान पर रहा। यहां एक्यूआई 333 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकार्ड किया गया। शहरों में एक्यूआई की स्थिति (माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर में)शहर एक्यूआईजोरापोखर 418गाजियाबाद 388गेटर नोएडा 380बुलंदशहर 357गया 355हापुड़ 354फरीदाबाद 346दिल्ली 333

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें