ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमौसम में गर्माहट,लखनऊ की हवा में मामूली सुधार

मौसम में गर्माहट,लखनऊ की हवा में मामूली सुधार

लखनऊ। निज संवाददाता मौसम में गर्माहट से लखनऊ की हवा में मामूली सुधार हुआ है। गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 348 से घटकर 320 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर पहुंच गया है। हालांकि अभी भी केंद्रीय प्रदूषण...

मौसम में गर्माहट,लखनऊ की हवा में मामूली सुधार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 15 Nov 2018 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

मौसम में गर्माहट से लखनऊ की हवा में मामूली सुधार हुआ है। गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 348 से घटकर 320 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर पहुंच गया है। हालांकि अभी भी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार लखनऊ की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब की श्रेणी में ही बनी हुई है। देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में लखनऊ छठे स्थान पर रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, बीते मंगलवार से शहर की हवा में गुणात्मक सुधार हो रहा है। मंगलवार को एक्यूआई 388 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई थी। अगले दिन 14 नवंबर को एक्यूआई 40 प्वाइंट गिरावट दर्ज की गई थी। जो कि 348 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकार्ड की गई थी। लगातार तीसरे दिन आज एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित वाराणसी शहर रहा। जहां एक्यूआई 350 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। दिल्ली का एक्यूआई 217 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। जो कि कल 312 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया था।

शहर का सात दिनों का प्रदूषण का स्तर

दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स(माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर में)

15 नवंबर 320

14 नवंबर 348

13 नवंबर 388

12 नवंबर 353

11 नवंबर 360

10 नवंबर 368

9 नवंबर 377

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें