ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपांच दिन घर-घर बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो ड्रॉप

पांच दिन घर-घर बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो ड्रॉप

- डफरिन अस्पताल में हुआ पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

पांच दिन घर-घर बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो ड्रॉप
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 23 Jun 2019 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

- डफरिन अस्पताल में हुआ पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ - 28 जून तक चलेगा अभियान, साढ़े सात लाख से अधिक बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो ड्रॉप लखनऊ। निज संवाददाता पल्स पोलियो अभियान 28 जून तक घर-घर चलाया जाएगा। इसमें सात लाख 69 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। देश को पोलियो मुक्त बनाने की हर वर्ग और व्यक्ति की जिम्मेदारी है। यह बात बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने रविवार को कही। डॉ. लोचन ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। दोबारा होने का बना है खतरा डफरिन अस्पताल में डॉ. लोचन ने कहा कि पोलियो अभियान को सही तरीके से चलाकर ही देश को पोलियो मुक्त बनाए रखना होगा। भारत के पोलियो मुक्त घोषित होने के बाद भी पोलियो संक्रमित देशों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पोलियो का पुनः संक्रमण होने का भारत देश को खतरा बना हुआ है। बताया कि वर्ष 2019 में भी पाकिस्तान में 21 केस तथा अफगानिस्तान में आठ मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए हम सभी को विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरुरत है। इस मौके पर राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एपी चतुर्वेदी, डफरिन की प्रमुख अधीक्षिका डॉ. नीरा जैन, सीएमएस डॉ. लिली सिंह, एसीएमओ डॉ. सईद अहमद, डॉ. अजय राजा, डॉ. आरवी सिंह, डॉ. आरके चौधरी, डॉ. डीके बाजपेई, डिप्टी सीएमओ डॉ. वाईके सिंह, डॉ. एके दीक्षित, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. पुनीत मिश्रा, डॉ. सुरभि त्रिपाठी, डॉ. संदीप शाही आदि मौजूद रहे। आज से घर-घर जाएगी टीम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि रविवार से अभियान की शुरुआत हुई है। बताया कि अभियान में कुल 7,69,905 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनके लिए 2783 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। सोमवार से 28 जून तक छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी, जिसके लिए 1998 घर-घर टीमों और 6,137 वैक्सीनेटर को लगाया गया है। इसके अलावा 136 मोबाइल टीम, 234 ट्रांसिट टीम लगाई गई है। इनकी निगरानी के लिए 567 सुपरवाइजर और 16 डिवीजनल अधिकारी भी तैनात किए गए है। जो कि लगातार अभियान का निरीक्षण करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें