लखनऊ। निज संवाददाताकाेरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया है।पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी लापरवाही जारी है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनसे करीब दो करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। मार्च में लॉकडाउन शुरु होने से अब तक करीब 13 लाख 46 हजार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बिना मास्क घूमने वाले एक लाख 18 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, खुले में थूकने पर 1330 लोगों का चालान किया गया है।
अगली स्टोरी