पुलिस भर्ती पर्चा लीक की झूठी पोस्ट पर केस
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पर्चा लीक का दावा करने वाले एक्स यूजर पर मुकदमा दर्ज। पुलिस भर्ती बोर्ड ने हुसैनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। साइबर सेल की मदद से आरोपी के आईपी एड्रेस और लोकेशन...
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पर्चा लीक का दावा करने वाले एक्स यूजर पर पुलिस भर्ती बोर्ड के मीडिया प्रभारी ने हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दो दिन के अंदर यह दूसरी एफआईआर है। पूर्व में एक्स पर सपा नेता यासिर शाह ने भी ऐसा ही पोस्ट किया था। साथ ही टेलीग्राम चैनल पर भी पेपर लीक की झूठी सूचना फैलाई थी। इंस्पेक्टर सोशल मीडिया सेल भर्ती बोर्ड सतेंद्र कुमार के मुताबिक शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा हुई थी। उन्होंने बताया कि एक्स पर एक पोस्ट दिखी, जिसमें वीडियो के साथ कुछ स्क्रीनशॉट अटैच थे। दावा किया गया शुक्रवार हुई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इस पोस्ट की जांच शुरू की गई तो पता चला कि जो स्क्रीनशॉट वीडियो के साथ अटैच हैं, वह फर्जी है। परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा भी गलत है। इंस्पेक्टर के मुताबिक पुन: हो रही परीक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त हैं। ऐसे में पेपर लीक का दावा झूठा है। एक्स पर ही यूपी पुलिस की तरफ से भी जवाब देते हुए परीक्षार्थियों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा गया है।
ट्रैक करेंगे आईपी एड्रेस
भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का दावा करते हुए एक्स हैण्डल से पोस्ट की गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। एक्स हैण्डल किस आईपी एड्रेस पर इस्तेमाल हो रहा है। कम्प्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल कर एक्स पर पोस्ट की गई है। यह भी आईपी एड्रेस की डिटेल आने पर साफ हो सकेगा। इसके साथ आरोपी की लोकेशन भी ट्रैक का प्रयास पुलिस कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।