कैफे टेल की आड़ में चल रहे हुक्का बार में छापेमारी, 14 गिरफ्तार
Lucknow News - संचालक की तलाश में पुलिस दे रही दबिश लखनऊ, संवाददाता। बीएन रोड स्थित सिटी होटल

बीएन रोड स्थित सिटी होटल के ऊपर चल रहे कैफे टेल की आड़ में संचालित हुक्काबार में कैसरबाग पुलिस ने छापेमारी कर कर्मचारी समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से नौ हुक्का, चिलम, पाइप और फ्लेवर्ड तंबाकू बरामद हुआ है। कैसरबाग पुलिस हुक्का बार के संचालक की तलाश कर रही है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार देर रात सिटी होटल के ऊपर कैफे टेल में हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली। कैसरबाग पुलिस ने छापेमारी की तो कैफे टेल में हुक्काबार संचालित होता मिला। पुलिसकर्मियों को देखते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे। वहां मौजूद 14 लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
आरोपियों की पहचान बाराबंकी के हैदरगढ़ निवासी कर्मचारी अकबर अली, त्रिवेणीनगर के यासिद खान, खदरा के रिजवान खान, मो. शाबान, मो. यूसुफ, सैरपुर के शाह फैजल, सआदतगंज के मो. असनैन, शोएब हैदर, हुसैनगंज के मो. हारुन, मऊ करीमुद्दीनपुर के दानिश, अयान, मऊ घोसी के माज, मो. जैद, गोरखपुर शाहपुर के आरिफ हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। संचालक सैयद जिया अली की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




