Police Investigation After Inspector Ashwini Chaturvedi s Drowning Death in PAC Swimming Pool इंस्पेक्टर की स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई थी मौत, पुलिस करेगी जांच, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Investigation After Inspector Ashwini Chaturvedi s Drowning Death in PAC Swimming Pool

इंस्पेक्टर की स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई थी मौत, पुलिस करेगी जांच

Lucknow News - महानगर इलाके में 35वीं वाहिनी पीएसी के स्वीमिंग पूल में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में भले ही पोस्टमार्टम में मौत कारण हार्ट अटैक बताया गया हो, लेकिन कुछ पहलुओं को लेकर पुलिस ने जांच की तैयारी की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 28 Sep 2025 08:06 AM
share Share
Follow Us on
इंस्पेक्टर की स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई थी मौत, पुलिस करेगी जांच

महानगर इलाके में 35वीं वाहिनी पीएसी के स्वीमिंग पूल में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में भले ही पोस्टमार्टम में मौत कारण हार्ट अटैक बताया गया हो, लेकिन कुछ पहलुओं को लेकर पुलिस ने जांच की तैयारी की है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इंस्पेक्टर की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। कोई और वजह नहीं है, सामान्य जांच की जाएगी।

अंबेडकरनगर के राजे सुल्तानपुर निवासी इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी मौजूदा समय में कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा में तैनात थे। शुक्रवार की सुबह 35 वीं वाहिनी पीएसी के स्वीमिंग पूल में तैराकी करने गए थे। उसी में उनकी डूबने से मौत हो गई थी। करीब पांच घंटे बाद एसडीआरएफ ने शव निकाला था। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस अफसरों के अलावा फोरेंसिक टीम ने भी जांच की थी। जिसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक आया था। जांच के लिए हार्ट और विसरा सुरक्षित किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को अंबेडकर नगर ले गए थे।

इस मामले में पुलिस ने पुलिस अफसरों का कहना है कि सामान्य जांच की जाएगी और कुछ नहीं है। घटना में एडीसीपी नार्थ इंस्पेक्टर की मौत के मामले में ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन कुछ चीजों की तहकीकात की जाएगी। परिजनों की ओर से कोई आरोप भी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।