Police Encounter with Criminals Three Injured in Shootout कार और बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Encounter with Criminals Three Injured in Shootout

कार और बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली

Lucknow News - बुधवार रात पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए। गोमतीनगर और कृष्णानगर में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूटी गई संपत्ति भी बरामद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Dec 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on
कार और बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली

कार और बाइक सवार बदमाशों से बुधवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार बदमाशों से गोमतीनगर में जनेश्वर मिश्र पार्क पुल के नीचे नीरज चौक के पास और बाइक सवार बदमाशों से कृष्णानगर पुलिस की विजयनगर में मुठभेड़ हुई। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक देर रात ब्रेजा कार सवार संदिग्ध बदमाश नीरज चौक से जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर पुल के नीचे से जा रहे थे। गश्त कर रहे इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी व अन्य पुलिस कर्मियों ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। कार की रफ्तार बढ़ाई और जंगल में रोककर भागने लगे। बदमाश जंगल के अंदर से पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। वहीं मौका पाते ही दो फरार हो गए। पकड़े गए आरोपितों की पहचान नीलमथा डिप्टीगंज के अमन सिंह उर्फ कार्तिक व तेलीबाग के अंबेडकरपुरम निवासी वीर यादव उर्फ निशित के रूप में हुई। दोनों के पास से ब्रेजा कार और दो तमंचे, कारतूस और लूटी हुई ब्रेसलेट, मोबाइल, सोने की चेन आदि सामान बरामद हुआ है। दोनों बदमाशों ने शनिवार रात गोमतीनगर में 10 मिनट के अंदर डालीगंज के रहने वाले कार सवार अमर केसरी और राजाजीपुरम ई ब्लाक के अनिल मिश्रा के साथ लूटपाट की थी। दोनों के परिवारीजन को जमकर पीटा था। दोनों ने कार सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अमन और वीर के फरार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

कृष्णानगर में बदमाशों के साथ मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुन अग्रवाल के मुताबिक कृष्णानगर के विजयनगर में इंस्पेक्टर पीके सिंह और अन्य पुलिस कर्मी चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। तीनों ने पुलिस टीम पर फयारिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर दूसरे को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए बदमाशों में सीतापुर जनपद के बिसवां पठानी टोला थवई का रहने वाला मो. शमीम उसके पैर में गोली लगी। दूसरा उसका पकड़ा गया साथी राजाजीपुरम सेक्टर ई ब्लाक का रहने वाला आकाश गौतम है। गिरोह के सदस्य चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बदमाशों के साथी योगेश और सूरज को सीतापुर पुलिस ने 21 दिसंबर को चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पकड़ा था। इन बदमाशों ने 15 दिसंबर को दहशत फैलाने के लिए विधानसभा के सुरक्षा कर्मी एवं पूर्व सैनिक मनोज मिश्रा के घर कई राउंड फायरिंग की थी। बदमाशों ने पेट्रोल बम भी मनोज के घर पर फेंके थे। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। तफ्तीश में पता चला कि शमीम के खिलाफ 24 मुकदमे, आकाश पर 11 और योगेश उर्फ शैलेश के खिलाफ 14 मुकदमे लखनऊ के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।