नशेबाजों पर पुलिस का डण्डा, दो दर्जन से अधिक गिरफ्तार
नोट-फोटो है... हुक्का बार व शराब दुकानों के पास छापा कार में ही बार बनाने

नोट-फोटो है...
हुक्का बार व शराब दुकानों के पास छापा
कार में ही बार बनाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
मंत्री के आदेश पर सख्त हुई पुलिस
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
रेस्त्रां की आड़ में चल रहे हुक्का बार और शराब दुकानों के बाहर ही जाम छलकाने वालों पर पुलिस ने बुधवार रात डण्डा चलाया। कई इलाकों में पुलिस ने छापा मारा। दो रेस्त्रां में अवैध रूप से हुक्का बार चलता मिला। यहां युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। इसी तरह शराब दुकानों पर छापे के दौरान कहीं पर लोग कार में तो कहीं दुकान के पीछे शराब पीते मिले। दो दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने पकड़ा। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने तीन दिन पहले सड़क पर ही शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का आदेश अफसरों को दिया था।
अलीगंज में हुक्काबार सीज
अमीनाबाद और ठाकुरगंज पुलिस ने चार दिन पहले ही मौलवीगंज और चौपटिया के पास अवैध हुक्का बार से सात लोगों को पकड़ा था। पर, पुलिस की इस सख्ती का असर यहां नहीं दिखा और लखनऊ में अन्य हुक्का बार चलते रहे। हिन्दुस्तान ने बुधवार को धड़ल्ले से चल रहे हुक्का बार पर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद ही पुलिस ने बुधवार को फिर अभियान चलाया। इस दौरान अलीगंज में टैरेश बाई वन नाम से चन्द्रलोक टावर में हुक्का बार चलता मिला। तलाशी में हुक्का बार में तम्बाकू, चिलम व पाइप बरामद हुई। इंस्पेक्टर अलीगंज दीपक पाण्डेय के मुताबिक मौके से लाल कॉलोनी निवासी निहाल व दिल्ली के निजामुद्दीन सराय काले खां निवासी कमल किशोर को पकड़ लिया गया। विभूतिखंड में पुलिस ने समिट बिल्डिंग व अन्य स्थानों पर हुक्का बार में छापा मारा। हालांकि यहां कोई नहीं मिला।
विभूतिखंड व ठाकुरगंज में शराब पीते धरे गये
पुलिस ने शहर के कई इलाकों में दुकानों के बाहर ही शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। ठाकुरगंज पुलिस ने 13 लोगों को दुकानो के बाहर शराब पीते पकड़ा। इसी तरह विभूतिखंड में पालीटेक्निक चौराहे के पास और लोहिया अस्पताल के सामने वाली सड़क पर स्थित शराब दुकानों पर छापा मारा गया। चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
