Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPNG Pipeline Blast in Gomti Nagar Panic Erupts

विभूतिखंड में फटी पीएनजी पाइपलाइन, तेज आवाज और गंध से दहशत में आए लोग

Lucknow News - लखनऊ प्रमुख संवाददाता गोमती नगर के विभूतिखंड में सोमवार को सुबह पीएनजी पाइपलाइन फट गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 13 Oct 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
विभूतिखंड में फटी पीएनजी पाइपलाइन, तेज आवाज और गंध से दहशत में आए लोग

लखनऊ प्रमुख संवाददाता गोमती नगर के विभूतिखंड में सोमवार को सुबह पीएनजी (पइाप्ड नेचुरल गैस) पाइपलाइन फट गई। सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी की चोट से मोटी पाइपलाइन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से तेज आवाज के साथ गैस बाहर आने लगी। चहुंओर तेज गैस की गंध फैल गई। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। काफी देर तक ग्रीन गैस के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। इस बीच बड़े हिस्से की गैस सप्लाई ठप हो गई। इस बीच नजदीक स्थित ग्रीन गैस के मदर स्टेशन से आए कर्मचारियों ने किसी तरह गैस सप्लाई रोकने की कोशिश की। कुछ ही देर में ग्रीन गैस के कर्मचारी भी आ गए।

यहां से गुजरने वालों ने बताया कि कर्मचारी किसी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं पहने हुए थे। ग्रीन गैस के कर्मचारियों ने बताया कि विभूतिखंड में बैंक ऑफ बड़ौदा कार्यालय के पास से गुजर रही यह 63 मिलीमीटर मोटी पाइपलाइन है। इस तरफ सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क को स्मार्ट बनाया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान ही पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई।