ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचारबाग और लखनऊ जंक्शन पर आज से 50 रुपये में मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट

चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर आज से 50 रुपये में मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट

लखनऊ। निज संवाददाता

चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर आज से 50 रुपये में मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 17 Mar 2020 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने जा रहा है। बुधवार से यात्रियों को चारबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर प्रवेश करने के लिए 50 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने पड़ेंगे। स्टेशनों पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही पश्चिम रेल मंडल के मुम्बई, बडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम समेत भारतीय रेल के करीब 250 स्टेशनों पर बुधवार से प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी बढ़ेंगे। कोरोना वायरस फैलने से बचाने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसमें पहले चरण में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग और वाराणसी स्टेशन को शामिल किया गया है। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे में लखनऊ जंक्शन समेत गोरखपुर और गोण्डा स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये के मिलेंगे। रेल अधिकारियों की मानें तो इससे स्टेशनों पर अपने परिजनों को छोड़ने आने वाले यात्रियों की संख्या घटेगी जिससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम होगी और संक्रमण का खतरा भी घटेगा। अभी तक स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिल रहा था। बता दें कि रेलवे ने अप्रैल 2015 में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये किए थे। ए कैटेगरी के स्टेशन भी जल्द होंगे शामिल उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला के मुताबिक प्रस्ताव बनाकर बोर्ड भेज दिया गया है। बुधवार को बोर्ड की अनुमति के बाद प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ जाएंगे। उन्होंने बताया कि ए क्लास के स्टेशनों पर भी यात्रियों की अधिक भीड़ पहुंचती हैं। इसको लेकर पहले चरण में ए-वन कैटेगरी के लखनऊ चारबाग और वाराणसी स्टेशन को जोड़ा गया है। दूसरे चरण में ए क्लास स्टेशनों को शामिल किया जाएगा। बस्ती और खलीलाबाद में भी बढ़ेंगे दाम पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसके संखवार के मुताबिक अभी लखनऊ जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट का किराया बढ़ाकर 50 रुपये किया गया है। बुधवार से नई दरें लागू होंगी। जल्द ही बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर 50 रुपये होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें