सुकृति इन्क्लेव फ्लैट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 92 गौतम बुद्ध मार्ग पर भादों मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया रविवार को कजरी तीज मनायी गई। तीज के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आर.के.गुप्ता, संरक्षक राजाराम और सचिव शशांक गर्ग की अगुआई में सुकृति इन्क्लेव परिसर में पौध रोपण हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सभासद सुनीता सिंघल और विशिष्ट अतिथि विनोद कृष्ण सिंघल की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया।
पौध रोपण समारोह में एसोसिएशन के सदस्य अमिताभ अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, आनंद गुप्ता, अशोक गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे। लोगों को पौधे और बीज भी वितरित किये गए। कजरी तीज पर विवाहित महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन अर्चन किया। विवाह योग्य युवतियों ने सुयोग्य वर की कामना से व्रत रखा। परंपरा के अनुसार गायों को पूजन कर भजन कीर्तन के बाद कजरी “कइसे खेलन जइबू सावन में कजरिया, बदिरया घिर आइल ननदी” गाई गई।