ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ16 अक्टूबर को गोरखपुर में पिपराइच चीनी मिल के जीर्णोद्वार का शिलान्यास करेंगे

16 अक्टूबर को गोरखपुर में पिपराइच चीनी मिल के जीर्णोद्वार का शिलान्यास करेंगे

सीएम 16 को पिपराइच चीनी मिल के जीर्णोद्वार का शिलान्यास करेंगेविशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्तूबर को गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास...

16 अक्टूबर को गोरखपुर में पिपराइच चीनी मिल के जीर्णोद्वार का शिलान्यास करेंगे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 13 Oct 2017 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएम 16 को पिपराइच चीनी मिल के जीर्णोद्वार का शिलान्यास करेंगेविशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्तूबर को गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय भी मौजूद रहेंगे। राज्य चीनी निगम की यह मिल लम्बे समय से बंद पड़ी है। इस मिल के जीर्णोद्धार पर 365 करोड़ की लागत आयेगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 274 करोड़ रुपये जारी भी कर दिये हैं। नये प्लांट में डिस्टिलरी भी लगेगी और 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।गन्ना मंत्री सुरेश राणा के अनुसार मुख्यमंत्री जल्द ही इसके बाद बस्ती की मुण्डेरवा चीनी मिल की नई डिस्टलरी और एथानाल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। फिर नजीबाबाद चीनी मिल में नई डिस्टलरी और एथानाल प्लांट तथा आजमगढ़ की अत्याधुनिक सहकारी चीनी मिल सठियांव में डिस्टलरी और एथानाल प्लांट की शुरुआत भी मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अलावा रमाला चीनी मिल के विस्तार का काम शुरू होगा। अभी इसकी क्षमता 2750 कुन्तल गन्ने की प्रतिदिन पेराई की है। इसे बढ़ाकर पांच हजार कुन्तल गन्ना पेराई प्रतिदिन की जाएगी। यहां 27 मेगावाट बिजली भी बनेगी। गन्ना मंत्री ने दावा किया कि इन चीनी मिलों और डिस्टलरी व एथानाल प्लांटों तथा बिजली घरों के शुरू होने से बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें