ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊफार्मेसी निदेशालय की स्थापना की मांग

फार्मेसी निदेशालय की स्थापना की मांग

- इंडियन हॉस्पिटल फार्मासिस्ट का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से...

फार्मेसी निदेशालय की स्थापना की मांग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 25 Jun 2019 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

- इंडियन हॉस्पिटल फार्मासिस्ट का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिला लखनऊ। निज संवाददाता इंडियन हॉस्पिटल फार्मासिस्ट संघ (आईएचपीए) का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष यसएल नासा, उपाध्यक्ष आरए गुप्ता, पुनीत गुप्ता शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल की ओर से सात सूत्रीय मांग पत्र मंत्री को दिया गया। इसमें फार्मेसी निदेशालय की स्थापना की प्रमुख मांग हुई। इसके अलावा स्वास्थ्य उप केंद्रों पर फार्मासिस्टों के पद सृजन, बड़े अस्पतालों में क्लीनिकल फार्मासिस्ट की तैनाती, पीबी-2 वेतनमान, हेल्थ पॉलिसी के अनुरूप के पदों पर तैनाती, दवाओं के कुप्रभाव की मॉनीटरिंग हेतु तंत्र विकसित करना है। स्वास्थ्य मंत्री के सचिव को मांग पत्र देकर वार्ता का निर्णय लिए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरए गुप्ता, इंडियन हास्पिटल फार्मासिस्ट एसोसिएसन, जीडी वर्मा को बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें