पांचवे दिन भी फार्मासिस्ट हड़ताल पर, मरीज दवाओं के लिए भटके
लखनऊ। संवाददाता फार्मासिस्टों के कार्य बहिष्कार के चलते राजधानी के सरकारी अस्पतालों में...

लखनऊ। संवाददाता
फार्मासिस्टों के कार्य बहिष्कार के चलते राजधानी के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवाओं के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की हड़ताल लगातार पांचवें दिन सोमवार को भी जारी रही। अस्पतालों में मरीजों का भारी दबाव होने की वजह से करीब तीन घण्टे बाद दवायें मिलीं।
राजधानी के बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई समेत सीएचसी-पीएचसी में संघ के पदाधिकारियों द्वारा सुबह 8-10 तक दो घंटा कार्य बहिष्कार रखा। सोमवार को दो घंटे के कार्यबहिष्कार की वजह से मरीजों और तीमारदारों को दवा लेने से लेकर इंजेक्शन लगवाने तक में घंटों इंतजार करना पड़ा।
पूर्ण कार्य बहिष्कार: सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्टों का चार दिसंबर से आंदोलन जारी है। वेतन विसंगतियों, पदनाम परिवर्तन, दवा लिखने का अधिकार, कैडर पुनर्गठन सहित 20 सूत्री मांग हैं। 17 से 19 दिसंबर को इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर पूर्ण कार्यबहिष्कार व 20 दिसंबर से इमरजेंसी सेवाओं पर भी असर पड़ेगा।
