ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊफार्मा क्षेत्र सॉफ्टवेर इंडस्ट्री के बाद दूसरे स्थान पर

फार्मा क्षेत्र सॉफ्टवेर इंडस्ट्री के बाद दूसरे स्थान पर

लखनऊ। निज संवाददाता

फार्मा क्षेत्र सॉफ्टवेर इंडस्ट्री के बाद दूसरे स्थान पर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 17 Apr 2018 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताश्री जय नारायण महाविद्यालय में मंगलवार को फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री इन इंडिया करंट सिनेरियो इश्यूज एंड चैल्लेंजे विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल बीबीए (आईबी) विभाग एवं एमएसआरटी हेल्थ केयर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि मोराशिया फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के एमडी श्री रविन्द्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा किए वर्तमान समय में फार्मा क्षेत्र की गिनती सॉफ्टवेर इंडस्ट्री के बाद दूसरे स्थान पर होती है। भारतीय फार्मा कम्पनिया वर्तमान में विश्व के बड़े से बड़े देशो की कम्पनियो के समकक्ष आ चुकी है। उत्पादन विपणन रिसर्च एंड डिजाईन सहित सभी क्षेत्रो में हम प्रगति कर रहे है। उन्होंने बताया कि अस्सी के दशक में वो भी इसी महाविद्यालय के छात्र रह चुके है। महाविद्यालय के वर्तमान स्वरुप को देखकर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य प्रो. एसडी शर्मा ने कहा कि चिकित्सा एवं औषधि से जुड़े असंगठित क्षेत्रो में आज भी काफी प्रगति की दरकार है, जबकि ये क्षेत्र बहुत ही व्यापक है। प्रस्तुति ब्रांडिंग और अवेयरनेस की कमी के चलते इस क्षेत्र में विकास थम सा गया है। युवाओं के लिए फार्मा उद्योग सदैव अवसरों से परिपूर्ण रहा है। विशिष्ट अतिथि कम्पनी के निदेशक तरुण कुमार ने एमएसआरटी हेल्थ केयर फार्मा इंडस्ट्री को युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने वाला क्षेत्र बताते हुए कहा की भविष्य में भारतीय फार्मा इंडस्ट्री वैश्विक स्तर पर अपना शीर्ष स्थान बनाने में सफल होगी। कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल एवं बीबीए (आईबी) विभाग के संयोजक डॉ. एके अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके अलावा विशेषज्ञ अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. डीके अवस्थी और डॉ. एके मिश्रा सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें