ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपीजीआई में उगाही से परेशान ऑटो चालकों का प्रदर्शन

पीजीआई में उगाही से परेशान ऑटो चालकों का प्रदर्शन

पीजीआई में मरीजों और उनके परिजनों को ऑटो से पहुंचाना मंहगा पड़ रहा है। वजह ऑटो ड्राइवरों ने संस्थान के ही एक अधिकारी और गार्डों पर जबरन धन उगाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ऑटो चालक एसोसिएशन ने...

पीजीआई में उगाही से परेशान ऑटो चालकों का प्रदर्शन
Center,LucknowThu, 01 Jun 2017 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजीआई में मरीजों और उनके परिजनों को ऑटो से पहुंचाना मंहगा पड़ रहा है। वजह ऑटो ड्राइवरों ने संस्थान के ही एक अधिकारी और गार्डों पर जबरन धन उगाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ऑटो चालक एसोसिएशन ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, एसएसपी समेत कई अधिकारयों से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीजीआई में रोजाना तकरीबन पांच से छह हजार मरीज और उनके परिजन आते हैं। इनमें से अधिकांश मरीज और तीमारदार मुख्य गेट से संस्थान के भीतर जाने के लिए ऑटो और ई रिक्शा की मदद लेते हैं। संस्थान के भीतर चलने वाले ऑटो चालकों ने संस्थान के सुरक्षा प्रभारी व गार्डों पर जबरन धन उगाही का आरोप लगाया है। ऑटो चालकों का कहना था कि संस्थान के एक अधिकारी बकायदा प्रति ऑटो और ई रिक्शा चालकों से हर महीने सुविधा शुल्क वसूलते है। बावजूद गार्ड ऑटो चालकों को रोजाना परेशान कर अलग से सुविधा शुल्क की मांग कर रहे है। गार्ड आए दिन चालकों की ऑटो पार्किंग में खड़ी करा लेते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं। इससे नाराज चालकों के एसोसिएशन के जरिए उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। वहीं पीजीआई प्रशासन का तर्क है कि संस्थान के भीतर बाहर के ऑटो व ई रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें