ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचोरी हुए चेकों से जालसाजों ने निकाले 3.5 लाख रुपए

चोरी हुए चेकों से जालसाजों ने निकाले 3.5 लाख रुपए

पीजीआई थाने में दर्ज हुई एफआईआर लखनऊ। निज संवाददाता एसजीपीजीआई कर्मी के चोरी हुए चेकों का जालसाजों ने इस्तेमाल कर खाते से साढ़े तीन लाख रुपए निकाल लिए। खाते से रुपए निकाले जाने की जानकारी होने पर...

चोरी हुए चेकों से जालसाजों ने निकाले 3.5 लाख रुपए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Jul 2017 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजीआई थाने में दर्ज हुई एफआईआर लखनऊ। निज संवाददाता एसजीपीजीआई कर्मी के चोरी हुए चेकों का जालसाजों ने इस्तेमाल कर खाते से साढ़े तीन लाख रुपए निकाल लिए। खाते से रुपए निकाले जाने की जानकारी होने पर पीजीआईकर्मी बैंक पहुंचा। पड़ताल की तो राजस्थान में चेक भुनाए जाने की जानकारी मिली। पीड़ित ने पीजीआई थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। सुरेशचंद्र शर्मा पीजीआई में कार्यरत हैं। सुरेश ने बताया कि उनके भाई लीला राम का एसबीआई में सेविंग एकाउंट है। कुछ वक्त पहले उनके पीजीआई कैम्पस स्थित घर में चोरी हुई थी। वारदात के दौरान चोरों ने लीला राम शर्मा के साइन किये हुए दो चेक भी चोरी किए थे। जिस पर चोरी की सूचना पीजीआई थाने पर दी गई थी। वहीं एसबीआई मैनेजर को भी साइन किए हुए चेक पर स्टॉप पेमेंट में डालने के लिए कहा था। पर,ऐसा नहीं हुआ। इस बीच लीला राम पासबुक में इंट्री कराने बैंक गए तो खाते से 3.50 लाख रुपए निकाले जाने की बात पता चली। वहीं जालसाजों ने एक दूसरा चेक भी लगाया था। जो रकम नहीं होने के चलते बाउंस हो गया था। लीला के मुताबिक बैंक अधिकारी से जानकारी करने पर पता चला कि चोरी हुई चेक अलवर राजस्थान निवासी मोहनलाल शर्मा ने अपने खाते में लगाई थी। पीड़ित ने पीजीआई थाने में मोहन लाल व उसके भाई मुकेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें