ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपीजीआई: निगेटिव रिपोर्ट वाले सभी मरीज कल से देखे जाएंगे

पीजीआई: निगेटिव रिपोर्ट वाले सभी मरीज कल से देखे जाएंगे

-सीमित मरीज देखने की बाध्यता खत्म की -कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य...

पीजीआई: निगेटिव रिपोर्ट वाले सभी मरीज कल से देखे जाएंगे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 19 Jun 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

-सीमित मरीज देखने की बाध्यता खत्म की

-कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी

लखनऊ। संवाददाता

पीजीआई की ओपीडी में सीमित मरीजों के देखने की बाध्यता खत्म होगी। सोमवार से कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वाले सभी मरीज देखे जाएंगे। शानिवार को पीजीआई निदेशक व सभी विभागाध्यक्ष की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मरीज के साथ एक तीमारदार को भी कोरोना जांच करानी होगी। कोरोना जांच के बाद ही मरीज जांच और ऑपरेशन के लिए भर्ती किये जायेंगे।

अप्रैल में कोरोना के मामले बढ़ने पर संस्थान प्रशासन ने ओपीडी बन्द कर दी थी। करीब दो माह ओपीडी बन्द रही। जून में कोरोना मरीज कम पड़ने पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों की ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पीजीआई ने सात से सीमित मरीजों के साथ ओपीडी शुरू की थी। जिसमें 20 नए औए 40 पुराने मरीज देखे जा रहे थे।

पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन बताते हैं कि गम्भीर मरीजों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पूर्व की तरह सोमवार से ओपीडी शुरू की जा रही है। कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मरीज व उसके साथ एक तीमारदार को ओपीडी में प्रवेश मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें