ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबुजुर्ग महिला से वर्दीधारी बदमाशों ने की टप्पेबाजी, सोने के चार कड़े उतरवा कर हुए फरार।

बुजुर्ग महिला से वर्दीधारी बदमाशों ने की टप्पेबाजी, सोने के चार कड़े उतरवा कर हुए फरार।

बुजुर्ग महिला से वर्दीधारी बदमाशों ने की टप्पेबाजी, सोने के चार कड़े उतरवा कर हुए...

बुजुर्ग महिला से वर्दीधारी बदमाशों ने की टप्पेबाजी, सोने के चार कड़े उतरवा कर हुए फरार।
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 05 Sep 2018 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

तेलीबाग पुलिस चौकी के पास दोपहर के वक्त हुई वारदातचौकी पर मौजूद हेड कांस्टेबल ने शिकायत ले पहुंची वृद्धा को लगाई फटकारजानकीपुरम में भी पुलिसकर्मी बन ठगों ने महिला से हड़पे जेवरलखनऊ। निज संवाददातातेलीबाग पुलिस चौकी के पास बुधवार दोपहर पुलिसकर्मियों का स्वांग रच जालसाजों ने वृद्धा को रोक लिया। बातों में उलझा कर कुछ देर पहले लूट होने की बात कही। भरोसा जीतने के बाद ठग उनके जेवर हड़प कर भाग निकले। चौकी पुलिस पहुंच वृद्धा ने आपबीती बताई। उनकी मदद करने के बजाए सिपाही वृद्धा को ही ताने देने लगे। इसके अलावा जानकीपुरम में पुलिसकर्मी बन ठग सब्जी लेकर घर लौट रही महिला के जेवर हड़प कर फरार हो गए। पुलिस की वर्दी पहने थे ठगब्राह्मणटोला निवासी माया देवी बेटे दिनेश, दिलीप व बेटी के साथ रहती हैं। बुधवार दोपहर बैंक ऑफ इण्डिया ब्रांच गईं थीं। काम खत्म करने के बाद वह पैदल घर लौट रही थी। तेलीबाग पुलिस चौकी के पास पहुंची। तभी खाकी वर्दी पहने दो युवकों ने रोक लिया। पुलिस वालों को देख कर मायादेवी भी सहम गईं। वह कुछ समझ पातीं। इससे पहले ही पुलिस कर्मी बने ठगों ने वृद्धा से कहा कि माता जी कुछ देर पहले ही गला रेत कर लूट की वारदात हुई है। आप भी जेवर पहन कर जा रही हैं। कहीं, वारदात न हो जाए। ऐसा करिए जेवर उतार कर पुड़िया में रख लिजिए। सिपाहियों की बातों पर भरोसा कर मायादेवी जेवर उतारने लगी। मदद के बहाने एक सिपाही ने जेवर उतार कर पुड़िया में लपेट कर उन्हें वापस कर दिए। फिर साथी संग भाग बाइक पर बैठ कर चलता बना। कथित सिपाहियों के जाने के बाद मायादेवी ने पुडिया खोल कर देखी तो दंग रह गई। मायादेवी के मुताबिक ठग करीब 70 हजार रुपए कीमत के जेवर हड़प कर ले गए हैं। खुद थमाए जेवर, अब कर रही नाटकठगी का शिकार हुई मायादेवी तेलीबाग पुलिस चौकी पहुंची। वहां मौजूद हेड कांस्टेबल से आपबीती बताई। वृद्धा की बात सुन सिपाही उनकी गलती निकालने लगा। माया के मुताबिक सिपाही ने उनसे कहा कि पहले तो खुद जेवर उतार कर दे आईं। अब चौकी पर आकर नौटंकी कर रही हैं। क्या पुलिस के पास यही काम बचा है कि लोगों के जेवर तलाशती रहे।बातों में उलझा कर हड़पा पर्ससेक्टर-7 जानकीपुरम निवासी हर प्रसाद गिरी की पत्नी शिवदेवी मंगलवार की शाम मार्केट गईं थीं। सब्जी लेकर वह पैदल घर लौट रहीं थीं। भवानी चौराहे के पास पहुंची। तभी दो युवक अचानक से सामने आ गए। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कुछ देर चेन स्नेचिंग होने की जानकारी दी। ठगों ने उनसे जेवर उतार कर पर्स में रखने के लिए कहा। चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों की बात पर भरोसा कर शिवदेवी मंगलसूत्र, अंगूठी व टाप्स उतार कर पर्स में रखने लगी। तभी एक युवक ने उनके हाथ से पर्स ले लिया। वह कुछ समझ पातीं। इससे पहले ही युवक साथी संग भाग निकला। ठगों का निशाना बनी शिवदेवी ने जानकीपुरम थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें