ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबुजुर्ग महिला पुत्रबधू से तंग आकर पहुची थाने, दी तहरीर ।

बुजुर्ग महिला पुत्रबधू से तंग आकर पहुची थाने, दी तहरीर ।

पुलिस ने काउंसलिंग कराने की बात कह वापस लौटाया।

बुजुर्ग महिला पुत्रबधू से तंग आकर पहुची थाने, दी तहरीर ।
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 16 Apr 2018 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

तहरीर लेकर पुलिस ने महिला को वापस भेजालखनऊ। हिन्दुस्तान संवादबहू की यातनाओं से परेशान वृद्धा मदद के लिए पीजीआई कोतवाली पहुंची। उसने बहू पर मारपीट व खाना नहीं देने का आरोप लगाया। उधर, पुलिस ने वृद्धा की बात सुनने के बाद उन्हें वापस लौटा दिया। कल्ली पश्चिम निवासी वृद्धा (71) छोटे बेटे संग सोमवार को पीजीआई पुलिस के पास पहुची। उन्होंने पुलिस को बतायाक छह साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी। वृद्धा के मुताबिक बड़ा बेटा परिवार के साथ दिल्ली में रहता है, जबकि वह छोटे बेटे-बहू संग रहती है। आरोप है कि छोटी बहू अक्सर उनके साथ मारपीट करती है। बीमारी होने पर दवाएं भी नहीं देती। उन्होंने यह भी बताया कि बहू के मायके वालों से शिकायत करने पर वह उसका ही पक्ष लेते हैं। वहीं, बेटा पत्नी से बच कर उनकी मदद करता है। वृद्धा की तरफ से पुलिस को एक तहरीर दी गई है। पर, पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें