ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊघटतौली करते पकड़े गए छह पेट्रोल पम्पों की डीलरशिप निरस्त

घटतौली करते पकड़े गए छह पेट्रोल पम्पों की डीलरशिप निरस्त

पेट्रोल पम्पों में इलेक्ट्रानिक डिवाइस (चिप) लगाकर व अन्य तिगड़म से घटतौली में पकड़े गए पेट्रोल पम्पों पर इंडियन ऑयल ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एटीएफ और प्रशासन की संयुक्त छापामार कार्रवाई के...

घटतौली करते पकड़े गए छह पेट्रोल पम्पों की डीलरशिप निरस्त
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 03 Jul 2017 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल पम्पों में इलेक्ट्रानिक डिवाइस (चिप) लगाकर व अन्य तिगड़म से घटतौली में पकड़े गए पेट्रोल पम्पों पर इंडियन ऑयल ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एटीएफ और प्रशासन की संयुक्त छापामार कार्रवाई के दौरान घटतौली करते पकड़े गए छह और पेट्रोल पम्पों की डीलरशिप को निरस्त कर दिया है। इनमें एक पम्प झांसी का भी है। इससे पहले आईओसी ने राजधानी के दो पेट्रोल पम्पों की डीलरशिप निरस्त की थी। तीनों तेल कम्पनियों के अभी तक करीब 15 पम्पों को निरस्त किया है। चिप लगाकर घटतौली किए जाने के आरोप में इंडियन ऑयल कम्पनी (आईओसी) ने सोमवार को राजधानी के छह पेट्रोल पम्पों को निरस्त कर दिया। नई सरकार के गठन के बाद घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्पों पर हुई छापेमार कार्रवाई के दौरान इन पेट्रोल पम्पों पर बड़े पैमाने पर घटतौली किए जाने के सबूत मिले थे। इन पम्पों की डिसपेंसिंग यूनिटों की पल्सर प्लेट में चिप लगाकर तेल में घटतौली का खेल किया जा रहा था। कुछ ने अन्य तरीकों का भी इस्तेमाल किया था। इन कार्यवाहियों की स्पेशल रिपोर्ट आईओसी को मिलने के बाद कम्पनी ने पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए अब कार्रवाई की है। आईओसी के चीफ मैनेजर एमके अवस्थी बताते हैं कि घटतौली के मामले में स्पेशल रिपोर्ट के आधार पर कम्पनी ने जांच की। घटतौली में पकड़े गए डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा । उनका जवाब आया लेकिन कम्पनी के नियमों पर वह खरा नहीं उतरा। इसके बाद सुनवाई हुई। फिर कम्पनी ने सोमवार को छह पम्पों की डीलरशिप एग्रीमेंट को निरस्त कर दिया। चीफ मैनेजर ने बताया कि निरस्त किए गए पम्पों पर अब तेल की सप्लाई नहीं की जाएगी। जो तेल है उसकी बिक्री के बाद यह पम्प बंद हो जाएंगे। ये पेट्रोल पम्प हुए निरस्त साकेत फिलिंग स्टेशन, चिनहट, फैजाबाद रोड अलीगंज सर्विस स्टेशन, अलीगंज सत्यम फिलिंग स्टेशन , पॉलीटेक्निक चौराहा स्टैंडर्ड फिलिंग स्टेशन, मडियांव (सीतापुर रोड) साहनी फिलिंग स्टेशन, गोमती नगर हाजी संस - झांसी आईओसी के दो पम्प जून में हुए निरस्त 21 जून को मिश्रा आटोमोबाइल, अलीगंज 23 जून को चिनहट सर्विस स्टेशन, चिनहट 15 पम्प हो चुके निरस्त घटतौली में पकड़े गए गए राजधानी के 15 पेट्रोल पम्पों पर अब तक ताला लगाया जा चुका है। इनमें से मंगलवार को आईओसी के पांच पम्पों को निरस्त किया। इससे पहले दो पम्पों को निरस्त किया जा चुका है। छापेमार कार्रवाई के शुरुआती दौर में एसटीएफ की कार्रवाई में पकड़े गए छह पम्पों का भी प्रशासन वितरण लाइसेंस निरस्त कर चुका है। वहीं बीपीसीएल का एक और एपीसीएल के दो पम्पों पर भी निरस्तीकरण की कार्रवाई हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें