Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPetrol Pump Employee Faces Threats Over Wife s Affair Family Steals Belongings
पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध किया तो ससुराल वाले ले गए सामान

पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध किया तो ससुराल वाले ले गए सामान

संक्षेप: Lucknow News - पारा में पेट्रोल पंप कर्मी को जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने कार्रवाई

Tue, 30 Sep 2025 07:58 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

पारा में पेट्रोल पंप कर्मी ने पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध कर शिकायत की तो ससुरालीजन ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जाने से मारने की धमकी दी। पीड़ित गांव चला गया तो ससुराल वाले उसके घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवर सहित सारा सामान बटोर ले गए। युवक ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। परेशान युवक ने न्यायालय से गुहार लगाई, तब पुलिस ने केस दर्ज किया। मूलत: सीतापुर के रामपुर कला निवासी एक युवक लखनऊ के पारा इलाके में रहकर पेट्रोल पंप पर काम करता है। यहां पत्नी के साथ किराए पर रहता था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पारा इलाके में ही उसकी ससुराल है। आरोप है कि उसकी पत्नी के ससुराल के पास रहने वाले युवक से अवैध संबंध थे। पता चलने पर विरोध किया तो उसको धमकी दी गई। इसके बाद वह अलग घर लेकर रहने लगा। पता चला कि वहां भी उसकी पत्नी के एक युवक से रिश्ते हैं। उसने मोबाइल आदि की डिटेल से सच्चाई पता की। इसके बाद उसने पत्नी को ससुराल भेजकर ससुर व साढ़ू को अपने पैतृक घर बुलाकर पूरी बात बताई। इस बीच बात बनने के बजाय बिगड़ गई और ससुराल वाले उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस बीच वह पैतृक घर से लौटा तो पारा स्थित उसके घर का ताला टूटा मिला और घर का सामान गायब था। पड़ोसियों से पता चला कि उसकी ससुराल वाले आए थे। उसने पत्नी व ससुर से पूछा तो उन लोगों ने उसे धमकी देते हुए बताया कि जेवर, नकदी व अन्य सामान वह लोग ले आए हैं। यहां आ गए तो जान से मार देंगे। इसपर पीड़ित ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया है।