ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइस हफ्ते फिर शुरू होगी पेट्रोल पम्पों की जांच

इस हफ्ते फिर शुरू होगी पेट्रोल पम्पों की जांच

पेट्रोल पम्पों पर चिप लगाकर घटतौली की जांच का काम इस हफ्ते बुधवार से फिर शुरू हो जाएगा। इस बार प्रशासन ने 20-20 टीमे बनाकर तेल कम्पनी वार पेट्रोल पम्पों की जांच की रणनीति तैयार की है। प्रशासन ने दो...

इस हफ्ते फिर शुरू होगी पेट्रोल पम्पों की जांच
Center,LucknowSun, 28 May 2017 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल पम्पों पर चिप लगाकर घटतौली की जांच का काम इस हफ्ते बुधवार से फिर शुरू हो जाएगा। इस बार प्रशासन ने 20-20 टीमे बनाकर तेल कम्पनी वार पेट्रोल पम्पों की जांच की रणनीति तैयार की है। प्रशासन ने दो हफ्ते के भीतर सभी पेट्रोल पम्पों की जांच पूरी करने का रोडमैप तैयार किया है। बीते करीब एक पखवारे से पेट्रोल पम्पों पर चिप के जरिए हो रही घटतौली की जांच का काम ठप पड़ा है। इससे लोगों में शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर गलत संदेश जा रहा है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा बताते हैं कि इस हफ्ते से पेट्रोल पम्पों की जांच का काम शुरू हो जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। हर रोज जांचे जाएंगे 20-20 पेट्रोल पम्प जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि इस बार पेट्रोल पम्पों की जांच के लिए 20 टीम बनाई जाएंगी। डिस्पेंसिंग यूनिट बनाने वाली कम्पनियां और तेल कम्पनियां तैयार हैं। नए एआरओ की तैनाती भी हो गई है। अब मजिस्ट्रेटों के साथ बांट माप विभाग, आपूर्ति विभाग , पुलिस, तेल कम्पनियों और डिस्पेंसिंग यूनिट बनाने वाली कम्पनी के इंजीनियरों की 20-20 टीम तैयार की जाएगी। जोकि हर रोज 20 पेट्रोल पम्पों की जांच करेंगी। इस तरह से एक से दो हफ्ते के भीतर सभी पम्पों की जांच का काम पूरा कर लिया जाएगा। 45 पम्पों की हुई है जांच अभी तक हुई कार्रवाई के दौरान 45 पम्पों की जांच हुई है। डीएसओ कन्हैया लाल तिवारी बताते हैं कि आईओसी, बीपी और एचपी तीन तेल कम्पनियों को मिलाकर राजधानी में 202 पेट्रोल पम्प हैं। इनमें से 45 पम्पों की जांच हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें