ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपालतू कुत्ते का लाइसेंस बनवाने की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ी

पालतू कुत्ते का लाइसेंस बनवाने की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ी

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

पालतू कुत्ते का लाइसेंस बनवाने की  तिथि 15 अगस्त तक बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 06 Aug 2018 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

पालतू कुत्ते का लाइसेंस बनवाने की मियाद एक बार फिर बढ़ गई है। नगर निगम में अब 15 अगस्त तक लाइसेंस बनवाया जा सकता है। 16 अगस्त से अभियान चलेगा। बिना लाइसेंस कुत्त मिलने पर 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा।

लाइसेंस बनवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी जिसे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले भी दो बार तिथि बढ़ाई जा चुकी है। नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अरविंद कुमार राव ने कहा कि लोगों की मांग पर ही लाइसेंस बनवाने की तिथि बढ़ाई गई है। बिना लाइसेंसे कुत्ता रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 16 अगस्त से अभियान शुरू हो जाएगा। सभी आठ जोनों के लिए आठ टीमों का गठन कर दिया गया है। ये टीमें सुबह-शाम क्षेत्र में भ्रमण करेंगी। बिना लाइसेंस कुत्त टहलाने मिलने पर कुत्ता जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही 5000 रुपए जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। इसके अलावा घरों को भी चेक किया जाएगा। उन्होंने सलाह दी है कि मोबाइल में लाइसेंस की फोटों खींच लें। टहलाते वक्त लाइसेंस मांगे जाने पर उसे मान लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें