ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊफोटोग्राफी की बारीकियों को जानने को उत्सुक दिखे लोग

फोटोग्राफी की बारीकियों को जानने को उत्सुक दिखे लोग

लखनऊ। निज संवाददाता

फोटोग्राफी की बारीकियों को जानने को उत्सुक दिखे लोग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 12 Oct 2019 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता फोटोग्राफर न केवल दुनिया की खूबसूरती दिखाते हैं, बल्कि समाज के दुख दर्द को भी सरकारों के आगे पहुंचाते हैं। फोटो प्रदर्शनी से लोगों को कई तरह की जानकारी मिलती है। यह बात मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने शनिवार को कही। अवध शिल्प ग्राम के लगी फोटो एक्सपो में पहुंचे लोगों में फोटोग्राफी की बारीकियों को जानने की उत्सुकता दिखी। सेल्फी प्वाइंट और मॉडल्स के साथ खिंचवाई फोटो शहीद पथ स्थित अवध शिल्प ग्राम में इमेजिंग इनोवेशंस की ओर से दो दिवसीय छठवीं फोटो एक्सपो की शुरुआत सांसद कौशल किशोर, दर्जा प्राप्त मंत्री नानकचंद लखमानी व समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने दीप प्रज्जवलित कर की। फोटो एक्सपो के अध्यक्ष बृजेश भाटिया और राजीव अरोड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि यहां फोटोग्राफी में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों की कंपनियां ने स्टाल लगा रखे हैं। इसमें स्टिल तथा वीडियो कैमरे, ट्राइपॉड, लेंस, बैग्स, फोटो एलबम, क्रेन तथा फोटोग्राफी से जुड़े साफ्टवेयर आदि मौजूद हैं। देश भर से लोग एक्सपो में पहुंचे। अमित सेहता ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट और मौजूद मॉडल्स के साथ लोगों ने खूब फोटो शूट किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें