ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपुरानी पेंशन बहाली को लेकर सभा

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सभा

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी 25 अक्टूबर से होने वाली तीन दिवसीय महा हड़ताल के समर्थन में कर्मचारी- शिक्षक- अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सरोजनीनगर तहसील परिसर में...

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सभा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 23 Oct 2018 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी 25 अक्टूबर से होने वाली तीन दिवसीय महा हड़ताल के समर्थन में कर्मचारी- शिक्षक- अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सरोजनीनगर तहसील परिसर में सभा की। मंच के जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहन के संचालन व जिला संयोजक बीएस डोलिया की अध्यक्षता में हुई सभा में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय सिंह व प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की जाने वाली नई पेंशन नीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग को लेकर आगामी 25 अक्टूबर से होने वाली तीन दिवसीय महा हड़ताल हर हाल में होकर रहेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताया कि सरकार ने यदि शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों की इस मांग को नहीं माना तो आगामी लोकसभा / विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करने के अलावा अनिश्चितकालीन हड़ताल का बिगुल फूंका जाएगा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष वंदना, संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह, संग्रह अनुसेवक संघ जिलाध्यक्ष सरजू प्रसाद, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व अमित त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक / शिक्षिकाएं व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें