Pensioners Gather in Lucknow to Plan Delhi Protest for Minimum Pension Increase आंदोलन के लिए आज आलमबाग बस अड्डे पर जुटेंगे पेंशनर्स, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPensioners Gather in Lucknow to Plan Delhi Protest for Minimum Pension Increase

आंदोलन के लिए आज आलमबाग बस अड्डे पर जुटेंगे पेंशनर्स

Lucknow News - लखनऊ में पेंशनरों की सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न जिलों के पेंशनर और निगम कर्मी शामिल होंगे। यह सभा 4 और 5 अगस्त को दिल्ली में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग के लिए होने वाले आंदोलन की रणनीति...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 July 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
आंदोलन के लिए आज आलमबाग बस अड्डे पर जुटेंगे पेंशनर्स

लखनऊ। न्यूनतम पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर चार व पांच अगस्त को होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए शनिवार को आलमबाग बस स्टेशन के हॉल में पेंशनरों की सभा का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने बताया कि इस सभा में लखनऊ, हरदोई ,बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर के विभिन्न विभागों के पेंशनर बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे I मुख्य समन्वयक उमाकान्त सिंह ने बताया कि पेंशनर्स के अलावा लखनऊ स्थित अनेक निगमों के कार्यरत कर्मी और निगम महासंघ के पदाधिकारी भी सभा में शामिल होंगे I सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी दिल्ली आंदोलन के लिए मार्गदर्शन करेंगे।

आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा होगी I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।