ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआईएएस, आईपीएस और आईएफएस के लिए पेंशन आदेश जारी

आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के लिए पेंशन आदेश जारी

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय केंद्र सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के लिए सातवें वेतन के आधार पर पेंशन तय कर दी है। वित्त विभाग के विशेष...

आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के लिए पेंशन आदेश जारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 30 Jun 2017 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय केंद्र सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के लिए सातवें वेतन के आधार पर पेंशन तय कर दी है। वित्त विभाग के विशेष सचिव नीलरतन कुमार द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार पहली जनवरी 2016 से पहले रिटायर अफसरों के लिए सातवें वेतन के आधार पर पेंशन पुनरीक्षण कर दिया गया है। जिसके आधार पर उनको पेंशन का भुगतान किया जाएगा। पहली जनवरी 2016 को या उसके बाद रिटायर होने वाले अखिल भारतीय सेवा के अफसरों के लिए केंद्र सरकार के आदेश के बाद नए पेंशन आदेश जारी किए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें