ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपीसीएस परीक्षा: प्रश्न पत्र निरस्त होने से मायूस हुए अभ्यर्थी

पीसीएस परीक्षा: प्रश्न पत्र निरस्त होने से मायूस हुए अभ्यर्थी

- परीक्षा में करीब पांच हजार अभ्यर्थी हैं शामिल, परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहा पुलिस...

पीसीएस परीक्षा: प्रश्न पत्र निरस्त होने से मायूस हुए अभ्यर्थी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 19 Jun 2018 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

- राजधानी में 11 परीक्षा केंद्रों पर चल रही है पीसीएस मेंस की परीक्षा- परीक्षा में करीब पांच हजार अभ्यर्थी हैं शामिल, परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहा पुलिस बल लखनऊ। कार्यालय संवाददाता पीसीएस मेंस की परीक्षा का मंगलवार को दोनों प्रश्न पत्र निरस्त होने से अभ्यर्थियों में मायूसी छा गई। पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के कुछ ही देर बाद प्रश्न पत्र निरस्त होने की नोटिस परीक्षा केंद्रों पर चस्पा कर दी गई। यह देख अभ्यर्थी आक्रोशित हो उठे और उनकी वहां मौजूद अधिकारियों से तीखी बहस होने लगी। इस बीच केंद्र पर मौजूद पुलिस ने उन्हें शांत कराया है। उसके बाद अभ्यर्थी वापस लौट गए। शहर में पीसीएस मेंस की परीक्षा 11 परीक्षा केंद्र पर चल रही है। इसमें करीब पांच हजार परीक्षार्थी शामिल हैं। मंगलवार को पहली पाली में सामान्य हिंदी व दूसरी पाली में निबंध का पेपर होना था। पहली पाली की परीक्षा में इलाहाबाद के एक परीक्षा केंद्र पर निबंध का प्रश्न पत्र बांट दिया गया, इसके बाद आयोग ने दोनों प्रश्न पत्र निरस्त करने का निर्णय लिया। इधर राजधानी में पहली पाली की परीक्षा खत्म होते ही आयोग व प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को दी और केंद्र के बाहर नोटिस चस्पा कर दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें