ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनेट बैंकिंग का इस्तेमाल पड़ा महंगा, खाते से निकले 77 हजार रुपए

नेट बैंकिंग का इस्तेमाल पड़ा महंगा, खाते से निकले 77 हजार रुपए

हुसैनगंज में मदद का झांसा दे युवक ने पीसीएफ कर्मी को ठगाकोर्ट ने फ्रीज किया बैंक एकाउंट, खाते से निकल गए रुपएलखनऊ। निज संवाददाताकार फाइनेंस कराने के लिए नेट बैंकिंग की सर्विस लेना किसान के लिए महंगा...

नेट बैंकिंग का इस्तेमाल पड़ा महंगा, खाते से निकले 77 हजार रुपए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 03 Aug 2017 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनगंज में मदद का झांसा दे युवक ने पीसीएफ कर्मी को ठगाकोर्ट ने फ्रीज किया बैंक एकाउंट, खाते से निकल गए रुपएलखनऊ। निज संवाददाताकार फाइनेंस कराने के लिए नेट बैंकिंग की सर्विस लेना किसान के लिए महंगा पड़ा। जालसाजों ने किसान का मोबाइल नम्बर बंद करा दिया। साथ ही बंद कराए गए नम्बर को जालसाजों ने दोबारा से इश्यू करा लिया और नेट बैंकिंग के जरिए से 77 हजार रुपए निकल लिए। किसान ने ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं कैसरबाग में बुक पब्लिशिंग हाउस के फ्रीज हुए बैंक खाते से 2.5 लाख रुपए निकाल लिए गए। इसके अलावा हुसनैगंज में मदद करने का झांसा दे युवकों ने एटीएम कार्ड बदल कर 25 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया। किसान को लगी 77 हजार की चपतठाकुरगंज निवासी शादाब अहमद खान किसान हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक कार फाइनेंस कराई थी। उस दौरान बैंककर्मी ने उनसे वोटर आईडी कार्ड के साथ ही एटीएम कार्ड की डिटेल ले ली। उनसे यह भी कहा गया कि अगर आप नेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो लोन जल्दी मिल जायेगा। शादाब ने बताया कि बैंककर्मी द्वारा सलाह दिए जाने पर उन्होंने नेट बैंकिंग सर्विस ले ली। उन्होंने बताया कि नेटबैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर कराया था। 19 जुलाई को अचानक से उनका मोबाइल नम्बर बंद हो गया। मोबाइल ऑपरेटर के पास जाकर सम्पर्क किया। जहां उन्हें बताया गया कि उनके मोबाइल नम्बर का दूसरा सिम कार्ड इश्यू किया गया है। यह बात सुनकर शादाब हैरान रह गए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि जब उनका सिम मोबाइल में पड़ा है तो कंपनी ने दूसरा सिम कार्ड कैसे इश्यू कर दिया। शादाब के मुताबिक मोबाइल कम्पनी की तरफ से दूसरा सिम जारी कराकर जालसाज ने उनके बैंक खाते से 77 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने ठाकुरगंज थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। शादाब ने यह भी बताया कि उनके बैंक खाते से निकाले गए रुपए यूपीआई एप के माध्यम से दूसरे खाते में भेजे गए हैं। एटीएम कार्ड बदल खाते से निकाले रुपएहुसैनगंज निवासी ईश्वरदीन पीसीएफ मुख्यालय में तैनात हैं। मुख्यालय में स्थित पीएनबी ब्रांच में उनका सेविंग एकाउंट भी है। बेटी सरिता के साथ ईश्वरदीन रुपए निकालने के लिए एटीएम बूथ पर गए थे। उन्होंने मशीन में कार्ड डाला पर रुपए नहीं निकले। इस बीच एटीएम बूथ में मौजूद एक युवक ने मदद की बात कहते हुए उनके हाथ से एटीएम कार्ड ले कर मशीन में लगाया पर रुपए नहीं निकले। इस पर युवक ने ईश्वरदीन का एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया, जबकि उन्हें ब्लॉक कार्ड थमा दिया। एटीएम बूथ से निकल कर ईश्वरदीन घर पहुंचे। तभी उनके मोबाइल पर खाते से 25 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। ठगी का अंदेशा होने पर उन्होंने एटीएम कार्ड चेक किया तो उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई। पीड़ित ने हुसैनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। बैंक की लापरवाही से खाते से निकले रुपएमोरल विजन प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड का बैंक ऑफ बडौदा में एकाउंट है। निदेशक श्याम बिहारी गुप्ता ने बताया कि कम्पनी के काम करने वाले अर्जुन द्विवेदी ने एकाउंट में हेराफेरी की थी। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। विवाद के चलते कोर्ट ने कम्पनी के खाते का फ्रीज कर दिया था। श्याम बिहारी के मुताबिक अर्जुन द्विवेदी ने बैंक मैनेजर अनिल श्रीवास्तव के साथ मिलकर फ्रीज किए गए खाते से 2.5 लाख रुपए निकाल लिए। उन्होंने कैसरबाग में अर्जुन व अनिल के खिलाफ अमानत में खयानत व धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें