ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊतन्वी सेठ को नहीं जारी हुआ नोटिस, अब सोमवार को उम्मीद

तन्वी सेठ को नहीं जारी हुआ नोटिस, अब सोमवार को उम्मीद

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

तन्वी सेठ को नहीं जारी हुआ नोटिस, अब सोमवार को उम्मीद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 29 Jun 2018 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

गोमतीनगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से शुक्रवार को भी तन्वी सेठ उर्फ सादिया को नोटिस जारी नहीं हो सका। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में दिनभर पुलिस वेरिफिकेशन पर मंथन किया गया। नोटिस में लिखें जाने वाले शब्दों को लेकर विदेश मंत्रालय से कई बार संपर्क किया। बावजूद देर शाम तक नोटिस जारी नहीं हो सका। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा नई दिल्ली में पासपोर्ट दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली कांफ्रेंस में हिस्सा लेने गए थे। ऐसे में शुक्रवार को नोटिस जारी नहीं कर सके। अब शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को ही नोटिस देने की तैयारी है।

तन्वी सेठ उर्फ सादिया और उनके पति मोहम्मद अनस सिद्दीकी के पासपोर्ट आवेदन पर पुलिस वेरिफिकेशन और एलआइयू की जांच रिपोर्ट 26 जून को पासपोर्ट विभाग को सौंप दी थी। तीन बिन्दुओं वाली वेरिफिकेशन में यह पाया गया था कि तन्वी सेठ उर्फ सादिया ने अपना धर्म परिवर्तन के बाद दूसरा नाम होने की जानकारी छिपायी। उन्होंने नोएडा का पता भी छिपाया साथ ही वहां की एक आइटी कंपनी में जॉब करने की जानकारी नहीं दी। इस बात को लेकर पासपोर्ट कार्यालय के वरिष्ठ अधीक्षक विकास मिश्रा ने सवाल जबाव किया था। जिसे हटाकर गोरखपुर कार्यालय भेज दिया गया। आमतौर पर रोजाना दर्जनों आवेदकों की पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट में जानकारी गलत पाए जाने की नोटिस आसानी से जारी कर दी जाती है। बावजूद तन्वी सेठ को पुलिस रिपोर्ट के बाद अब तक नोटिस जारी नहीं करना सवालों के घेरे में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें