ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊट्रेन के जर्जर डिब्बे में सफर को मजबूर यात्री

ट्रेन के जर्जर डिब्बे में सफर को मजबूर यात्री

बीती रात मुंबई जा रही पुष्पक ट्रेन का बर्थ टूटा

ट्रेन के जर्जर डिब्बे में सफर को मजबूर यात्री
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 05 Dec 2019 09:46 PM
ऐप पर पढ़ें

बीती रात मुंबई जा रही पुष्पक ट्रेन का बर्थ टूटा

बीते दिनों बेगमपुरा एक्सप्रेस में टूट गई थी स्प्रिंग

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

बीती रात मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के अपर बर्थ के टूटकर नीचे गिरने का कोई नया मामला नहीं है। इसके पहले भी कई ट्रेनों में यात्री सुविधाएं तार-तार हो चुकी हैं। यही वजह है कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्री जर्जर डिब्बे में सफर करने को मजबूर है। यात्रियों को इससे राहत दिलाने रेलवे जल्द ही पुराने डिब्बे हटाकर एलएचबी लगाएगी।

लखनऊ जंक्शन से बुधवार रात मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस की एसी थर्ड बोगी की सीट अचानक टूटकर नीचे गिर गई। जिससे एक महिला व बच्ची चोटिल हुए थे। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारी सक्रियता दिखाते हुए मामले की जांच के लिए कहा। विभागीय अधिकारी की माने तो इस मामले में एक रेल·कर्मी पर कार्रवाई की बात सामने आई है। हालांकि रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं ट्रेन के मुम्बई पहुंचने पर बोगी टूटी हुई सीट की मरम्मत करवाई गई। डीआरयूसीसी के सदस्य संजीव कपूर बताते है कि जर्जर डिब्बे में यात्री मजबूरी में सफर कर रहे हैं। जिसका उदाहरण बीते दिनों बेगमपुरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी की स्प्रिंग टूटने से घंटों ट्रेन खड़ी रही। जिससे समूचे ट्रेन के यात्री परेशान हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें