जनसाधारण एक्सप्रेस में तबीयत बिगड़ने से यात्री की मौत
Lucknow News - लखनऊ में जनसाधारण एक्सप्रेस में एक यात्री उमाशंकर (39) की तबीयत बिगड़ गई। रेलवे अधिकारियों को सूचित करने के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने उन्हें प्लेटफॉर्म पर बाहर निकाला, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित...

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। जनसाधारण एक्सप्रेस में रविवार को एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। परिवार ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर पहुंचकर यात्री को अचेत अवस्था पर बाहर निकाला, लेकिन डाक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। पता चला कि यात्री की तबीयत पहले से खराब थी।
जीआरपी उपनिरक्षक कृष्ण देव वर्मा ने बताया कि रायबरेली के लोदीपुर उतरावां थाना डलमऊ निवासी उमाशंकर (39) पुत्र गंगा दयाल जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15270) से कानपुर से यात्रा कर रहे थे। अचानक ट्रेन में उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिसर नीरज कुमार व राजेन्द्र कुमार ने रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद शाम 4.37 बजे प्लेटफॉर्म नंबर सात पर गाड़ी रोकी गई। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी टीम ने बोगी डी-11 से अचेत अवस्था में व्यक्ति को उतारा। इसके बाद आरपीएफ टीम अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया। इस दौरान उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। घटना के बाद उन्होंने रेलवे से कोई शिकायत नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।