Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPassenger Complaints Rise Over Leaking AC Coaches and Broken Waiting Area AC at Lucknow Station
चंडीगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में टपका पानी, सो नहीं पाए यात्री

चंडीगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में टपका पानी, सो नहीं पाए यात्री

संक्षेप: Lucknow News - -लखनऊ से रवाना होते ही समस्या शुरू हो गई -सेकेंड एसी के कोच नंबर ए-2

Sun, 31 Aug 2025 07:53 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच में पानी टपकने लगा, जिससे यात्रियों के बेड रोल और सामान भीग गए। पानी टपकने के कारण यात्री सो नहीं पाए। गाड़ी संख्या 12231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस से शनिवार रात लखनऊ से चंडीगढ़ जा रहे यात्री ब्रजेंद विक्रम सिंह ने रेलवे के एक्स पर पानी टपकने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी बर्थ सेकेंड एसी कोच ए-2 के केबिन में है। सीट नंबर 50 पर उनका रिजर्वेशन है, जो कि अपर बर्थ है। एसी वेंट से लगातार पानी टपक रहा है और यह यात्रियों पर गिर रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बेड रोल और सामान भीग रहे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने एसी वेंट से टपक रहे पानी की फोटो भी डाली है। रेल सेवा ने इस मामले में डीआरएम लखनऊ को उचित कार्रवाई के लिए कहा। डीआरएम उत्तर रेलवे के पोस्ट पर यात्री को बताया गया कि संबंधित विभाग को समस्या के निदान के लिए कह दिया गया है। वेटिंग एरिया का एसी खराब, यात्री परेशान चारबाग स्टेशन के वेटिंग एरिया का एसी खराब होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। यात्री मो. एल खान ने रेलवे सेवा के एक्स पर किए पोस्ट में शिकायत की कि चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पेड एसी वेटिंग एरिया में मात्र एक ही एसी काम कर रहा है, जो कि नाकाफी है। उन्हें बताया गया कि शेष दो एसी की मरम्मत की जानी है, इसलिए बंद हैं। उन्होंने कहा कि एसी मरम्मत को इस तरह से शिड्यूल किया जाए कि यहां आने वाले यात्रियों को परेशानी न हो। डीआरएम के एक्स पोस्ट पर यात्री को बताया गया कि संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है। असुविधा के लिए खेद जताया। वेंडर पकड़े गए रेलवे के कॉमर्शियल विंग ने आरपीएफ की मदद से चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म और यहां आने वाली ट्रेनों में अवैध वेडिंग को लेकर जांच की। इस दौरान अप्रमाणित पानी की बोतल बेचने पर तीन को पकड़ा गया। जांच में अयोध्या एक्सप्रेस में पकड़े गए वेंडर रेल नीर की पानी की बोतल की बजाय किसी अन्य कंपनी की पानी की बोतल बेच रहे थे। इनके पास से मिली सौ से अधिक बोतलों को जब्त कर लिया गया।