शौचालय की शिकायत की तो मेंटीनेंस के नाम पर बंद कर दिया
Lucknow News - लखनऊ जंक्शन से देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने खराब शौचालय की शिकायत की। रेलवे ने शिकायत के बाद शौचालय बंद कर दिया। यात्री ने वापसी यात्रा के दौरान पाया कि शौचालय...

लखनऊ जंक्शन से देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास ई-1 में सफर कर रहे एक यात्री ने खराब शौचालय की शिकायत रेलवे को की। इस पर रेलवे ने शौचालय ही बंद कर दिया। लखनऊ निवासी शिव प्रसाद अपने परिवार के साथ इस ट्रेन से 30 सितंबर को हरिद्वार गए। रेलवे के एक्स पर की शिकायत में उन्होंने बताया कि ट्रेन के एग्जिक्यूटिव क्लास ई-1 में सफर कर रहे थे। बोगी का शौचालय खराब था तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। चार अक्तूबर को देहरादून से उसी ट्रेन से कोच ई-1 में उनका वापसी का टिकट था। लौटते समय पाया कि जिस शौचालय की शिकायत की थी, उसे बंद कर दिया गया है।
कोच अटेंडेंट से पूछा तो पता चला कि फ्लशिंग वैक्यूम सिस्टम खराब होने के कारण अंडर मेंटीनेंस के कारण इसे बंद किया गया है। एग्जिक्यूटिव क्लास के बगल में चेयरकार का सी-2 कोच था, जिसका शौचालय भी इस्तेमाल लायक नहीं था। उन्होंने मामले की शिकायत रेल मंत्रालय से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




