
एयरपोर्ट पर यात्री से कारतूस मिला
संक्षेप: Lucknow News - सरोजनीनगर में एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास 7.65 बोर का जिंदा कारतूस मिला। सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में लेकर सरोजनीनगर पुलिस को सौंप दिया। यात्री का नाम बदरूदजमा है, जो कानपुर का निवासी है। उसने कारतूस...
सरोजनीनगर, संवाददाता एयरपोर्ट पर गुरुवार को मस्कट जा रहे एक यात्री के पास 7.65 बोर का एक कारतूस मिला। सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में लेकर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ से मस्कट जाने वाली ओमान एयरलाइंस (डब्ल्यूवाई 266) गुरुवार सुबह रवाना होनी थी। विमान में सवार होने जा रहे यात्रियों की जांच के दौरान एक यात्री के बैग से स्कैनिंग के दौरान जिंदा कारतूस बरामद हुआ। सीआईएसएफ जवानों ने पूछताछ की पर वह कारतूस से संबधित कोई शस्त्र लाइसेंस नहीं दिखा सका। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव राम प्रजापति के मुताबिक कानपुर निवासी बदरूदजमा को गिरफ्तार किया गया है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




