ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसंदिग्ध हालत में सदर पुल के पास ट्रेन से गिरा युवक, एक पैर कटा

संदिग्ध हालत में सदर पुल के पास ट्रेन से गिरा युवक, एक पैर कटा

उतरेटिया रेलवे स्टेशन से चारबाग आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस से रविवार को सदर के पास एक छात्र संदिग्ध हालत में गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसका बायां पैर कट गया। गंभीर हालत में युवक को ट्रामा...

संदिग्ध हालत में सदर पुल के पास  ट्रेन से गिरा युवक, एक पैर कटा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 09 Jul 2017 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

उतरेटिया रेलवे स्टेशन से चारबाग आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस से रविवार को सदर के पास एक छात्र संदिग्ध हालत में गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसका बायां पैर कट गया। गंभीर हालत में युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। सूत्रों के अनुसार ट्रेन में एक यात्री छात्र का मोबाइल लिया था। जो वह वापस नहीं कर रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच धक्कामुक्की हुई थी। छात्र के पिता का कहना है कि उसके पास दो मोबाइल फोन थे जो अब गायब है। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच में जुटी है। जीआरपी के अनुसार फैजाबाद के इनायतनगर में रहने वाला अंकित शुक्ला मेरठ स्थित एक निजी विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है। रविवार को वह प्रैक्टिकल परीक्षा देकर त्रिवेणी से लखनऊ पहुंचा था। चारबाग से अंकित को फैजाबाद की ट्रेन पकड़ना थी लेकिन वह गलत ट्रेन में सवार हो गया। जानकारी होने पर वह उतरेटिया रेलवे स्टेशन पर उतर गया। यहां से वह त्रिवेणी एक्सप्रेस पकड़ा कर वापस चारबाग रेलवे स्टेशन आ रहा था। ट्रेन जब सदर स्थित उपगिरामी पुल के पास गेट संख्या 214 पर पहुंची तोअंकित अपने कोच से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। इलाके के लोगों ने इसकी सूचना दिलकुशा केबिन पर दी। रेल कर्मचारियों की मदद से उसे चारबाग लाया गया। जहां से उसे एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा गया। साथ ही मामले की जानकारी छात्र के पिता को दी गई। जीआरपी के अनुसार अंकित को अभी होश नहीं आया है। उसके होश में आने के बाद वह ट्रेन से कैसे गिरा इसकी जानकारी हो पाएगी। अंकित के पास मौजूद दोनों मोबाइल फोन भी गायब है। यात्रा के दौरान महिला की मौत दून एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री की ट्रेन में मौत हो गई। जीआरपी के अनुसार ट्रेन 13010 दून एक्सप्रेस के बी-1 कोच की सीट नंबर 30 पर यात्रा कर रही कमला देवी अचानक बेहोश गई हैं। परिजनों ने इसकी जानकारी रेलवे को दी। ट्रेन लखनऊ पहुंचने पर मौके पर पहुंचे डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला मूलरूप से लखनऊ बाजारखाला इलाके की रहने वाली थी और अपने परिजनों के साथ चारधाम की यात्रा पर गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें