ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजवाहर भवन-इंदिरा भवन में पास व्यवस्था आज से लागू

जवाहर भवन-इंदिरा भवन में पास व्यवस्था आज से लागू

-बाहरी गाड़ियों और व्यक्तियों पर लगेगा अंकुश, बनवाना पड़ेगा गेट पर पास

जवाहर भवन-इंदिरा भवन में पास व्यवस्था आज से लागू
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 18 Aug 2019 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

-अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परिसर में प्रवेश के लिए लाना होगा परिचय पत्र-बाहरी गाड़ियों और व्यक्तियों पर लगेगा अंकुश, बनवाना पड़ेगा गेट पर पासलखनऊ। वरिष्ठ संवाददातासचिवालय की तर्ज पर अब जवाहर भवन इंदिरा भवन परिसर में प्रवेश करने वालों के लिए 19 अगस्त से पास बनवाकर प्रवेश करना अनिवार्य होगा। इससे बाहरी लोगों और उनके वाहनों का परिसर में आना-जाना बंद होगा। इसकी वजह से आये दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहता था। सुरक्षा व्यवस्था में लगे भूतपूर्व सैनिकों ने इस फैसले से राहत की सांस ली है। जवाहर भवन-इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि सोमवार से जवाहर भवन-इन्दिरा भवन में प्रवेश हेतु पास व्यवस्था लागू हो रही है। उन्होंने बताया कि परिसर में प्रवेश के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने परिचय पत्र लाना होगा। महासंघ को यह जानकारी व्यवस्थाधिकारी ने दी है। महासंघ की यह मांग बहुत पुरानी है, जो अब लागू होने जा रही है। इससे कर्मचारियों व अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान होगी और बिल्डिंग मे अवैध तत्वों के प्रवेश पर अंकुश लगेगी। दोनो भवनों में दस हजार से अधिक अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं। उनके वाहनों के खड़े होने की जगह ही भवन में कम है ऐसे में बाहरी लोग भी यहां कोई रोकटोक नहीं होने की वजह से अपने वाहन पार्क कर जाते हैं। ---------------------------अन्य संगठनों ने भी किया नए प्रयास का स्वागतजवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मीना सिंह, महससचिव यूपी सिंह ने शासन की ओर से जवाहर व इंदिरा भवन में सोमवार से शुरू की जा रही पास व्यवस्था का स्वागत किया है। इसको एक अच्छी पहल बताते हुए दोनों भवनों की सुरक्षा के लिए हितकारी बताया है। ------------------------------सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांगजवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष और महामंत्री ने राज्य सम्पत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला से यह भी मांग की है कि सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चारों गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये। ---------------------------------दोनों गेटों पर बने पास भवनजवाहर भवन इंदिरा भवन के प्रवेश करने वाले आगे और पीछे के गेट के बगल में पास बनाने के लिए कमरों का निर्माण पूरा करा लिया गया है। दोनों गेटों पर दो-दो कर्मचारी पास बनाने के लिए बैठेंगे। परिसर में काम करने वाले कर्मचारी अपना परिचय पत्र दिखाकर जाएंगे और बाहरी लोगों का यहां पास बनवाना अनिवार्य हो जाएगा। --

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें