ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअखिल भारतीय पासी समाज की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज से

अखिल भारतीय पासी समाज की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज से

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयअखिल भारतीय पासी समाज की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शनिवार से लखनऊ के गोमतीनगर में आयोजित होगी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईएएस आरए प्रसाद की...

अखिल भारतीय पासी समाज की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज से
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 18 Aug 2017 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयअखिल भारतीय पासी समाज की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शनिवार से लखनऊ के गोमतीनगर में आयोजित होगी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईएएस आरए प्रसाद की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में झारखण्ड, बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल होंगे।संगठन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम कृपाल एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीति में पासियों की भागीदारी, पदोन्नति में आरक्षण की बहाली, आरक्षित पदों को बैकलाग से भरने में हो रहे विलम्ब, पासियों की ऐतिहसिक धरोहरों व स्मारकों के समुचित संरक्षण, पासी समाज के छात्र-छात्राओं की शिक्षा आदि विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पासियों को पिछड़ी जाति में शामिल कर लिया गया है। इससे वहां के पासियों के बच्चों को अनुसूचित जाति के आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस बाबत केन्द्रीय गृह मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से मिल उन्हें ज्ञापन भी दिया जाएगा। पासी राजाओं के किलों को संरक्षित किये जाने के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें