चारबाग स्टेशन: दोपहिया वाहन का पार्किंग शुल्क पांच रुपये, वसूल रहे 25
Lucknow News - - डबल पार्किंग वसूली से नाराज यात्री ने डीआरएम से शिकायत दर्ज कराई -

मौलवीगंज निवासी फैयाज अली सोमवार दोपहर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्हें अपने परिजन को ड्रॉप करना था। वह आरक्षण केंद्र के पीछे वाले रास्ते से स्टेशन गए। जहां पार्किंग ठेकेदार के कर्मियों ने उन्हें रोककर पांच रुपये वसूले। इसके बाद स्टेशन में जीआरपी के सामने वाली पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 20 रुपये वसूले गए। उनसे दो जगह पार्किंग के चार्ज वसूले गए। हद तो यह है कि दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग चार्ज पांच रुपये है। उन्होंने डीआरएम से शिकायत दर्ज कराई है। चारबाग स्टेशन पर पार्किंग को लेकर आ रही शिकायतों पर विराम नहीं लग रहा है। दरअसल, हाल ही में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर निजी फर्म को पार्किंग का ठेका दिया गया है। इसके बाद से यात्रियों की लगातार शिकायतें आ रही हैं। फैयाज की तरह ही बरहा निवासी शरद पांडेय पिता को रिसीव करने के लिए चारबाग पहुंचे थे। उनसे भी बाइक पार्किंग के लिए डबल चार्ज लिया गया। जब उन्होंने पांच रुपये का चार्ज फिक्स होने की बात कही तो ठेकेदार के कर्मचारी लड़ाई पर उतारू हो गए।
-----------------
80 रुपये चुका रहे कैब-वे से आने वाले
लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह से लौटने वाले चारबाग स्टेशन की चौहद्दी में प्रवेश के बाद डबल पार्किंग चार्ज चुका रहे हैं। कैब-वे के लिए 60 रुपये पूर्वोत्तर रेलवे ठेकेदार व 20 रुपये उत्तर रेलवे का ठेकेदार ले रहा है। इससे यात्रियों को 80 रुपये देने पड़ रहे हैं। इनकी शिकायतें आने पर टीम बनाई गई, पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
-----------------
10 मिनट फ्री, फिर भी वसूल रहे चार्ज
चारबाग स्टेशन पर दस मिनट की पार्किंग फ्री है। इसके बावजूद दस मिनट के अंदर लौटने वालों से बीस रुपये न्यूनतम चार्ज वसूला जा रहा है। अंकित जैन रैपिडो चालक हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर 12.10 बजे इंटीग्रेटेड पार्किंग से एंट्री ली और महज सात मिनट बाद वापस लौटे, लेकिन ठेकेदार कर्मियों ने उनसे 20 रुपये वसूल लिए।
-----------------
वर्जन
दोपहिया वाहनों के लिए पांच रुपये पार्किंग शुल्क है। ऐसे में ठेकेदार द्वारा डबल चार्ज लेना गलत है। दो जगह चार्ज नहीं लिया जा सकते। जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायतों पर विराम नहीं लगने पर ठेका निरस्त भी किया जा सकता है।
कुलदीप तिवारी, सीनियर डीसीएम, उत्तर रेलवे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।