ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसड़क हादसे में जान गवाने वालें 6.4 फीसदी बच्चें भी

सड़क हादसे में जान गवाने वालें 6.4 फीसदी बच्चें भी

कंज्यूमर गिल्ड ने बच्चों को बचाने विधेयक में बदलाव की मांग की

सड़क हादसे में जान गवाने वालें 6.4 फीसदी बच्चें भी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 14 Nov 2018 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कंज्यूमर गिल्ड ने बच्चों को बचाने विधेयक में बदलाव की मांग कीवर्ष 2017 में देश भर में सड़क हादसों में नौ हजार बच्चों की भी मौतलखनऊ। कार्यालय संवाददाताबच्चे हमारे देश के भविष्य है। उनकी सुरक्षा तय होनी चाहिए। सड़क दुर्घटनाओं में बच्चों की मौत के आंकड़े चौकाने वाले है। बीते वर्ष देश भर में सड़क हादसे में जान गवाने वालों में 6.4 फीसदी बच्चें भी थे। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में बच्चों के मौत और उनके जख्मी होने की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पर रहा है। कंज्यूमर गिल्ट की ओर से आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में सरकार से आगामी शीत सत्र में मोटर वाहन संशोधन विधेयक में बदलाव करने की मांग भी की गई है। इस मामले में अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि लंबे समय से सड़क सुरक्षा पर काम कर रहे है। विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चों की सुरक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकार को ज्ञापन भी दिया। जिसमें प्रस्ताविक विधेयक में बच्चों के हित में नए प्रावधानों को शामिल करने की मांग की गई है। सरकार से मांगी गई मुख्य मांगे-14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए वाहनों में सुरक्षा बेल्ट या प्रतिरोध प्रणाली हो-नाबालिक चालक पर अभिभावक दोषी हो, 25 हजार का जुर्माना व तीन वर्ष कैद -हेलमेट नहीं पहनने पर एक हजार जुर्माना साथ में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें