ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊविदेशी पर्यटकों को बस कुंभ तक पहुंचाएंगे स्मार्ट ड्राइवर

विदेशी पर्यटकों को बस कुंभ तक पहुंचाएंगे स्मार्ट ड्राइवर

प्रदेश के 15 जनपदों में संविदा पर 1604 ड्राइवरों की भर्ती होगी

विदेशी पर्यटकों को बस कुंभ तक पहुंचाएंगे स्मार्ट ड्राइवर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 15 Oct 2018 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन निगम प्रदेश के 15 जनपदों में संविदा पर 1604 ड्राइवरों की भर्ती होगीदिसम्बर तक भर्ती प्रकिया पूरी कराकर कुंभ मेले में लगेगी ड्यूटीअग्रेंजी में बातचीत करने ड्राइवरों की दो दिवसीय कार्यशाला होगीलखनऊ। कार्यालय संवाददाताकुंभ मेले में आ रहे विदेशी पर्यटकों को रोडवेज के स्मार्ट ड्राइवर बस से घुमाएंगे। इसके लिए रोडवेज स्मार्ट चालकों की भर्ती करने जा रहा है। इन ड्राइवरों की ड्यूटी कुंभ में चलने वाली चमचमाती बसों में लगेगी। कुंभ के चलते जहां इन चालकों को पुलिस के साथ प्रशिक्षित किया जाएगा वहीं विदेशों से आने वाले पर्यटकों से बातचीत के लिए ड्राइवरों को अंग्रेजी में बातचीत करने के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग भी दी जाएगी। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक कार्मिक साद सईद ने यह स्पष्ट किया कि कुंभ के लिए जिन चालकों की भर्ती की जाएगी। उन्हें बाद में संबंधित डिपो भेज दिया जाएगा। यही वजह है कि प्रदेश के 15 शहरों में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन एक प्रार्थना पत्र के जरिए अपने नजदीकी क्षेत्र में आवेदन कर सकता है। 1604 पदों पर भर्ती के आदेश सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को दे दिया गया है। दिसम्बर तक सभी क्षेत्रों में चालकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 24 साल उम्र व साढ़े पांच फिट तीन इंच लम्बाई संविदा पर चालक के पद पर भर्ती करने के लिए आवेदक का कक्षा आठ पास होना जरूरी होगा। लंबाई कम से कम 5 फिट 3 इंच व उम्र साढ़े 23 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। भारी वाहन चलाने का अनुभव कम से कम दो साल हो। चालकों का पहला टेस्ट उस जिले में होगा जहां से वह भर्ती के लिए आवेदन करेगा। वहीं दूसरा टेस्ट कानपुर स्थित ड्राइवर टेस्ट प्रशिक्षण संस्थान में लिया जाएगा। इन जनपदों में होगी चालकों की भर्ती नोएडा-466, गाजियाबाद-144, सहानपुर-141, वाराणसी-140, अलीगढ़-139, कानपुर-118, गोरखपुर-101, इटावा-73, देवीपाटन-71, झांसी- 58, फैजाबाद-48, बरेली-66, मुरादाबाद-15, इलाहाबाद-11, आजमगढ़-13 पद मिलाकर 1604 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। भगवा रंग की पांच सौ बसों में लगेगी ड्यूटी इलाहाबाद के कुंभ में पांच सौ नई चमचमाती बसें दौड़ेंगी। इन बसों का रंग भगवा होगा। बसों का आवागमन सटल बस सेवा के रूप में किया जाएगा। कुंभ मेले में आने वाले पर्यटकों को मेला क्षेत्र में बसों की सुविधा मिलेगी। इन्हीं बसों में रोडवेज के स्मार्ट ड्राइवरों की ड्यूटी लगेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें