ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइलेक्ट्रिक बस से सफर का सपना जल्द पूरा होगा

इलेक्ट्रिक बस से सफर का सपना जल्द पूरा होगा

राज्य परिवहन प्राधिकरण को नियमावली बनाने के निर्देश दिए

इलेक्ट्रिक बस से सफर का सपना जल्द पूरा होगा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 30 Jul 2018 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य परिवहन प्राधिकरण को नियमावली बनाने के निर्देश दिए

सौ किलोमीटर के दायरे में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा

किराये की गणना और रूट तय होने के बाद इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

राजधानी सहित प्रदेश भर में इलेक्ट्रिक बस से सफर करने का सपना जल्द पूरा होगा। एक जोड़ी इलेक्ट्रिक बसों को सीएम द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद परिवहन महकमें के अधिकारी सक्रिए हो गए हैं। परिवहन आयुक्त ने इलेक्ट्रिक बसों से जुड़ी नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नियमवली में बस डिपो के लिए जमीन, चार्जिंग प्वाइंट सहित बसों के परमिट, प्रदेश भर में विभिन्न रूट व किराया तय होगा। तभी इलेक्ट्रिक बसों से लखनऊ से कानपुर के बीच सफर करने का मौका मिलेगा।

परिवहन आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने बताया कि इंवेस्टर्स समिट में एसेल इंफ्रा लिमिटेड के साथ करार हुआ था। प्रदेश भर में दौ सौ इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए सहमति बनी थी। इसी क्रम में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। कंपनी के लोगों के साथ इस सिलसिले में एक बैठक बुलाकर शर्तो को लेकर बातचीत होगी। बैठक में जो तय होगा उसी आधार पर नियमावली बनाकर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। पहले चरण में लखनऊ से कानपुर और ग्रेटर नोयडा से नोयडा व नोयडा से दिल्ली के बीच बस संचालन की योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें