ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएक अक्टूबर से लागू होगा ई ऑफिस, पेपरलेस काम की होगी शुरुआत

एक अक्टूबर से लागू होगा ई ऑफिस, पेपरलेस काम की होगी शुरुआत

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय एक सितम्बर से सभी सरकारी विभागों में ई टेण्डरिंग अनिवार्य हो जाएगी। वहीं एक अक्टूबर से पेपरलेस ऑफिस (कागज रहित) यानी ई ऑफिस की शुरुआत होगी। यह जानकारी आईटी व...

एक अक्टूबर से लागू होगा ई ऑफिस, पेपरलेस काम की होगी शुरुआत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 31 Aug 2017 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय एक सितम्बर से सभी सरकारी विभागों में ई टेण्डरिंग अनिवार्य हो जाएगी। वहीं एक अक्टूबर से पेपरलेस ऑफिस (कागज रहित) यानी ई ऑफिस की शुरुआत होगी। यह जानकारी आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव सरन ने दी है। उन्होंने बताया कि ऑफिसों को हम कागज रहित करने के लिए एक अक्टूबर से ई-आफिस की शुरुआत करेंगे और एक जनवरी, 2018 से इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई है और इसके लिए कम्प्यूटर खरीदे जा रहे हैं। वहीं डिजिटल सिग्नेचर आदि पर काम चल रहा है। श्री सरन ने जानकारी दी कि ई टेण्डरिंग वेबसाइट (etender.up.nic.in) पर अप्रैल से 30 अगस्त तक लगभग 63 हजार ई टेण्डर अपलोड किए गए। योजना की शुरुआत अप्रैल 2017 में भूतत्व व खनिकर्म विभाग से की गई थी और मई में कैबिनेट के एक फैसले से इसे सभी विभागों पर लागू कर दिया गया है। इससे ग्राम सभा, ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत को अलग कर दिया गया है। इसे लागू करने के लिए विभाग ने लगभग 13 हजार लोगों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि इससे ठेकेदारी में माफियाराज खत्म होगा और लोग निर्भीक होकर टेण्डरिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। वही अधिकारियों पर भी दबाव कम होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें