ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी, पहली जुलाई को पड़ेंगे वोट

पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी, पहली जुलाई को पड़ेंगे वोट

-अधिसूचना जारीविशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयराज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पंचायत प्रतिनिधियों के खाली पदों पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में आकस्मिक रूप...

पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी, पहली जुलाई को पड़ेंगे वोट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 13 Jun 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

-अधिसूचना जारीविशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयराज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पंचायत प्रतिनिधियों के खाली पदों पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में आकस्मिक रूप से रिक्त ग्राम प्रधान के 215, ग्राम पंचायत सदस्य के 4010 पदों, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 253 और जिला पंचायत सदस्य के 18 रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए पहली जुलाई को वोट डाले जाएंगे।इनमें से अधिकांश पद मृत्यु होने की वजह से रिक्त हुए हैं। इसके अलावा भ्रष्टाचार के आरोप में जिलाधिकारी द्वारा हटाए जाने, इस्तीफा देने और अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की वजह से भी यह पद रिक्त हुए हैं।राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के.अग्रवाल द्वारा जारी इस अधिसूचना के अनुसार 20 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 22 जून को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी।24 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी। उसी दिन दोपहर तीन बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। पहली जुलाई को वोट डाले जाएंगे और तीन जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने जिले की सार्वजनिक सूचना 14 जून को जारी करेंगे और उसकी एक प्रति सरकारी गजट में प्रकाशन के लिए भेजेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें